19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रक लूट कर चालक की हत्या रांची : दिल्ली से कोलकाता जा रहे ट्रक (डब्ल्यूबी-03सी-5609) को गया के बाराचट्टी के पास लूटने और चालक योगेश्वर यादव उर्फ नटवर लाल की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सीतामढ़ी से बरखास्त सिपाही मृत्युंजय कुमार पंकज, सरोज सिंह व […]

ट्रक लूट कर चालक की हत्या
रांची : दिल्ली से कोलकाता जा रहे ट्रक (डब्ल्यूबी-03सी-5609) को गया के बाराचट्टी के पास लूटने और चालक योगेश्वर यादव उर्फ नटवर लाल की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सीतामढ़ी से बरखास्त सिपाही मृत्युंजय कुमार पंकज, सरोज सिंह व संतोष कुमार शामिल हैं.
सभी ट्रक लूट के बाद हार्डवेयर व परचून के सामान रांची में खपाने पहुंचे थे. यहां तीनों अपर बाजार स्थित एक लॉज में रह रहे थे. अपराधियों ने कमड़े के एक गोदाम में चोरी का सामान रखा था. न्यू मार्केट व पंडरा में माल बेचने के प्रयास के दौरान पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया. अपराधियों की निशानदेही पर लूट के 13 टन सामान व एक ट्रक बरामद हुए थे.
सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने मीडिया के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई. कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ, सुखदेवनगर थानेदार रणधीर कुमार,लालपुर थानेदार शैलेश कुमार,सदर थानेदार रंजीत सिन्हा ने न्यू मार्केट के समीप से तीनों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के अनुसार कोकर निवासी राजू भगत लूट के माल को खपाने में उनकी मदद करता था, जो अभी फरार है. उसकी कोकर में चाउमिन दुकान है. वह आइ कार्ड बनाने का भी काम करता है.
मास्टर माइंड सहित सात की हुई है गिरफ्तारी
इस मामले में अब तक कुल सात अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कांड का मास्टर माइंड शंकर दास व दिनेश पासवान पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. वहीं बोकारो के सेक्टर तीन निवासी पंकज व अरविंद को छह अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था. अपराधियों ने बताया कि उन लोगों ने चास में ट्रक का नंबर (जेएच-10पी-3621) बदल कर दो लाख रुपये में बेचा था.
वहीं औरंगाबाद निवासी सिपाही मृत्युंजय कुमार पंकज जमीन विवाद में 2007 में जेल गया था. जेल में उसकी पहचान अपराधियों से हुई. बाद में वह अपराधियों से मिल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें