न पढ़ाया गया और न ही काम के बदले पैसे मिलेएजेंसियां, इंदौरबच्चों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था ‘चाइल्ड लाइन’ ने यहां एक परिवार में 10 साल से बाल श्रमिक के रूप में रह रही नाबालिग लड़की को जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. समिति ने लड़की को बाल आश्रम में भेजने के आदेश दिये हैं.चाइल्ड लाइन के समन्वयक बताया कि लगभग 13 साल की सीता यहां महालक्ष्मी नगर में चंदा राय और रेणु राय के परिवार में पिछले 10 साल से बाल श्रमिक के रूप में काम कर रही थी. उसे बिहार से यहां लाया गया था. यहां उसे न तो पढ़ाया गया और न ही काम के बदले पैसे दिये गये. उन्होंने लड़की के हवाले से बताया कि उससे घरेलू नौकरानी के तौर पर घर का झाड़ू-पोछा, बर्तन, बच्चों को तैयार कराने के साथ हर छोटा-बड़ा काम कराया जाता था. काम न करने पर उसे मार भी पड़ती थी. इससे तंग आकर वह 29 सितंबर को घर से भाग गयी.एक व्यक्ति ने लड़की को चाइल्ड लाइन संस्था में पहंुचाया. संस्था के जरिये लड़की की शिकायत पर मामला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया, जहां उसके बयान दर्ज किये गये. सीता ने कहा कि अब वह न तो राय परिवार में जाना चाहती है और न ही अपने पिता के पास जाना चाहती है. सीता ने अपने बयान में पढ़ने की इच्छा व्यक्त की है.
BREAKING NEWS
10 साल की गुलामी से छूटी 13 साल की लड़की
न पढ़ाया गया और न ही काम के बदले पैसे मिलेएजेंसियां, इंदौरबच्चों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था ‘चाइल्ड लाइन’ ने यहां एक परिवार में 10 साल से बाल श्रमिक के रूप में रह रही नाबालिग लड़की को जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. समिति ने लड़की को बाल आश्रम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement