खलारी. झामुमो खलारी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को खलारी-बीजूपाड़ा पथ पर बलथरवा से खलारी के बीच सड़क पर बने गड्ढों को भरा. अभियान की शुरुआत पार्टी के केंद्रीय सदस्य राजकिशोर राम पासवान ने की. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ने बताया कि खलारी क्षेत्र में जहां आवागमन ज्यादा है, वहां सड़कों पर बने गड्ढों को भरने काम कार्यकर्ता करेंगे.
अभियान में अनिल पासवान, जुलियाना टोप्पो, मनीता देवी, जैनुल खान, विशाल पासवान, आकाश कुमार, शशि तुरी, सविता तिर्की, बिंजामिन तिर्की, ललिता तिर्की, मीरा देवी, सीता देवी, अनिता देवी, रीना देवी, राजा अंसारी, विमल वर्मा आदि शामिल थे.