फोटो: कैप्सन- कॉलेज गेट पर बैठे हड़ताली कर्मचारीरेहला(पलामू). झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर वित्तरहित कॉलेजकर्मियों नें अधिग्रहण घाटा अनुदान के विरोध में बुधवार को हड़ताल पर रहे़ कॉलेजकर्मी कॉलेज गेट से बाहर धरने पर भी बैठ गये़ रेहला के संत तुलसीदास इंटर कॉलेज व लक्ष्मी चंद्रवंशी इंटर महिला महाविद्यालय कॉलेजकर्मी सुबह से ही हड़ताल पर डटे रहे़ संत तुलसीदास के प्राचार्य भरत तिवारी ने कहा कि राज्य गठन के बाद से ही संघ स्थायी प्रस्वीकृत महाविद्यालयों के अधिग्रहण/घाटा अनुदान की मांग सरकार से करता रहा है. लेेकिन सरकार कुछ भी नही सुन रही है़ मजबूरन हम सबों को हड़ताल पर जाना पड़ रहा है़ हड़ताल के दौरान कॉलेजकर्मी गेट के बाहर धरना पर भी बैठे़ धरना पर बैठने वालों में प्रो जफर इमाम, विजय प्रसाद शुक्ला, फरीद खान, नागेंद्रनाथ पांडेय, विरेंद्र तिवारी, अरूणधर दुबे, प्रभुदयाल गुप्ता, उमेश प्रसाद सिंह, लव शुक्ला, अनिल चौबे, नागेश्वर प्रसाद, यशवंत राय बलवंत, अर्चना कुमारी, राजीव चौबे, रामकुमार प्रसाद, नरसिंह चौबे, लक्ष्मीकांत शुक्ला आदि मौजूद थे़ उधर लक्ष्मी चंद्रवंशी इंटर महिला कॉलेजकर्मी भी हड़ताल पर रहे़ यहां भी कॉलेजकर्मियों नें धरना दिया़ धरने पर रमेश राम, सुधीर सिंह, रामप्रवेश उरांव, कौशल चंद्रवंशी, प्रमोद सिंह, सुुशील सिंह, मिथिलेश पांडेय, आशुतोष सिंह, पुष्पा देवी, शोभा सिंह, राहुल राम, शीलावंती देवी, अनिल दीक्षित, वेदप्रकाश दीक्षित, आभा अग्रवाल सहित सभी कॉलेजकर्मी शामिल हुए़
BREAKING NEWS
हड़ताल पर रहे कॉलेजकर्मी
फोटो: कैप्सन- कॉलेज गेट पर बैठे हड़ताली कर्मचारीरेहला(पलामू). झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर वित्तरहित कॉलेजकर्मियों नें अधिग्रहण घाटा अनुदान के विरोध में बुधवार को हड़ताल पर रहे़ कॉलेजकर्मी कॉलेज गेट से बाहर धरने पर भी बैठ गये़ रेहला के संत तुलसीदास इंटर कॉलेज व लक्ष्मी चंद्रवंशी इंटर महिला महाविद्यालय कॉलेजकर्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement