19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता को लेकर पंचायतों में विशेष ग्रामसभा

फोटो :-आज निकाली जायेगी स्वच्छता रैलीखलारी. भारत स्वच्छता अभियान को लेकर खलारी प्रखंड के बुकबुका, खलारी पंचायत तथा लपरा पंचायत में विशेष ग्रामसभा की गयी. ग्रामसभा की अध्यक्षता पंचायतों के ग्रामप्रधान ने की. बुकबुका पंचायत में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को पंचायत स्तर पर स्वच्छता दिवस मनाया जायेगा. उस दिन पंचायत प्रतिनिधि पंचायत […]

फोटो :-आज निकाली जायेगी स्वच्छता रैलीखलारी. भारत स्वच्छता अभियान को लेकर खलारी प्रखंड के बुकबुका, खलारी पंचायत तथा लपरा पंचायत में विशेष ग्रामसभा की गयी. ग्रामसभा की अध्यक्षता पंचायतों के ग्रामप्रधान ने की. बुकबुका पंचायत में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को पंचायत स्तर पर स्वच्छता दिवस मनाया जायेगा. उस दिन पंचायत प्रतिनिधि पंचायत के किसी टोले-मुहल्ले में जाकर सफाई अभियान चलायेंगे. साथ ही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करेंगे. ग्रामसभा में पंचायत के सरकारी स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक भी उपस्थित थे. मुखिया समेश्वर राम ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. प्रखंड प्रमुख रेणु देवी सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत सचिवालय परिसर से झाड़ू लगा कर सफाई अभियान की शुरुआत की. उधर, खलारी पंचायत में भी मुखिया तेजी किस्पोट्टा ने स्वच्छता की शपथ दिलायी और सफाई अभियान की जानकारी दी. खलारी पंचायत में स्वच्छता जागरूकता को लेकर 14 अक्तूबर को रैली निकाली जायेगी. लपरा पंचायत की ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि स्वच्छता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा. लपरा पंचायत में हडि़या दारू बंद कराने का भी निर्णय लिया गया. बुकबुका की ग्रामसभा में प्रमुख रेणु देवी, मुखिया समेश्वर राम, ग्राम प्रधान बंधु पाहन, रंथू साहू, रूप सिंह, रवींद्र नाथ चौधरी, आशिया परवीन, सीमा कच्छप, सविता राय, सुभाष उरांव, ख्रीस्तनीरा गीध, किरण देवी, हीरा यादव, मुकेश पासवान, सुनीता देवी, गुंजन देवी व मंजू उरांव सहित अन्य शामिल थे. लपरा की ग्रामसभा में ग्राम प्रधान वि़श्राम पाहन, मुखिया पुतुल देवी, पन्नू गंझू, रवींद्र मुंडा, त्रिलोकी प्रसाद, रंजना गिरि, पवन कुमार, रूकमणि देवी, वासुदेव ठाकुर, संजय, मंदीप यादव व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें