खलारी : खलारी थाना क्षेत्र में मानव तस्करी का मामला प्रकाश में आया है. खबर है कि राय पंचायत स्थित दरहाटांड गांव की 18 वर्षीय युवती को दिल्ली में एक लाख रुपये में बेच दिया गया है.
इसका खुलासा उक्त लड़की की बहन ने किया है. बहन के अनुसार गांव के ही राजेंद्र राम और बालुमाथ थाना क्षेत्र के केरी निवासी किशोर ने उसकी बहन को को दिल्ली निवासी वीर सिंह के हाथों एक लाख में बेचा है. यह घटना अप्रैल माह की है. लड़की अपने मामा के घर मुरपा गयी हुई थी.
वहीं उसकी पहचान किशोर से हुई. बाद में उसे बहला-फुसला कर दिल्ली ले जाया गया. इधर, जब वह एक माह बाद भी मामा के घर से नहीं लौटी, तब उसकी बहन ने अपने मामा को फोन किया. उसके बाद उसे पता चला कि उसकी बहन को दिल्ली ले जाया गया है.
इसके बाद भगायी गयी लड़की की बहन राजेंद्र राम से मिली और अपनी बहन से बात करा देने की मिन्नत की. काफी प्रयास के बाद 26 सितंबर को उसकी बात हुई. उसने बताया कि उसे एक लाख रुपये में बेचा गया है. बुधनी ने कहा कि वीर सिंह नामक व्यक्ति उसे अपने घर में जबरन रखे हुए है.