नामकुम : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की ओर से मंगलवार को राज्यस्तरीय सर्वश्रेष्ठ सहिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में आयोजित इस समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित सर्वश्रेष्ठ सहियाओं को स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पुरस्कार के तौर पर स्कूटी की चाबी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया़ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार आगे भी सहियाओं के लिए इस तरह के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी़.
उन्होंने सभी सिविल सजर्न को निर्देष दिया कि वे अपने जिले की सहिया के लिए शीघ्र ड्राइविंग लाइसेंस व बीमा सुनिश्चित करायें़ मौके पर अभियान निदेशक आशीष सिंहमार, निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्र सहित सभी निदेशक, उप निदेशक, सिविल सजर्न, जिला कार्यकम्र समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदि मौजूद थे.