रजरप्पा: कैबिनेट की बैठक में दो सौ करोड़ रुपये पारित किये गये हैं. शीघ्र ही यह राशि डीवीसी को दी जायेगी. ये बातें वित्त व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने रजरप्पा में पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में कही.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को बिजली के 5,710 करोड़ रुपये देने हैं. इसमें से दो हजार करोड़ रुपये दिये जा चुके है. जबकि तीन हजार पांच सौ करोड़ रुपये बकाया है. उन्होंने कहा कि राज्य में फीडर ग्रिड की कमी है.
इसके बावजूद बिजली की कमी राज्यवासियों को नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि गोला में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सिकिदरी से गोला तक ग्रिड फीडर का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने सीसीएल के कामगारों को 40 हजार रुपये बोनस दिये जाने पर कहा कि वे अगले वर्ष कामगारों को 55 से 60 हजार तक बोनस दिलायेंगे. मंत्री श्री सिंह से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के संदर्भ में पूछने पर कहा कि पार्टी योगेंद्र साव के साथ में खड़ी है. क्योंकि इस तरह का आरोप कोई भी लगा सकता है. जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाता है, तब तक वे निदरेष है. साथ ही इस मामले की सीआइडी जांच भी की जा रही है. इसके पूर्व मंत्री श्री सिंह रजरप्पा मंदिर पहुंच कर मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष चितरंजन दास चौधरी, इंटक नेता किशोरी प्रसाद, के नायक, जगन रविदास, संतोष प्रसाद, मंजर खान सहित कई उपस्थित थे.