कुडू (लोहरदगा). स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख देवमनी उरांव के अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के अनुसार 26 सितंबर से दो अक्तूबर तक कार्यक्रम होगा. 25 सितंबर को पंचायत स्वच्छता अनुश्रवण समिति गठन हेतु ग्राम स्वच्छता पोषण व स्वच्छता समिति के अध्यक्ष भी डब्लूएससी के अध्यक्ष, उपमुखिया व दो सक्रिय वार्ड सदस्यों जिसमें एक अनुसूचित जाति, जनजाति की महिला सदस्य होंगे. समिति के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, सहिया, जल सहिया को स्वच्छता सप्ताह आयोजन की जानकारी दी जायेगी. 26 सितंबर से जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा. दो अक्तूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ ग्राम सभा का आयोजन सभी ग्राम स्तर पर किया जायेगा. ग्रामसभा में व्यक्तिगत, पारिवारिक व सामुदायिक स्तर के स्वच्छता की जानकारी देना. बच्चों को सफाई की जानकारी देना. घर की सफाई समेत सफाई के अन्य कार्यक्रम शामिल है. कार्यक्रम के अनुसार 25 सितंबर को समित का गठन 26 सितंबर को घर परिसर में दूषित जल, कचरा व झाड़ी की सफाई, 27 सितंबर को मवेशियों के मल-मूत्र का सुरक्षित निबटारा व सफाई, 28 को गांव के सभी सड़कों की सफाई, 29 को पंचायत भवनो, सामुदायिक केंद्रों, सरकारी भवनों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई. 30 को चापानल, नलकूपों व वाटर टैंक की सफाई, एक अक्तूबर को बंद पड़े नालियों की सफाई एवं दो अक्तूबर को विशेष स्वच्छ ग्रामसभा का आयोजन होना है. इसके बाद सभी प्रखंड कार्यालयों, सरकारी कार्यालय में श्रमदान से स्वच्छता कार्य करने, विद्यालयों में चित्रांकन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होना है. बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि गंदगी बीमारियों का मूल जड़ है. स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में लिया जाये. आगामी 28 सितंबर को प्रखंड स्तर पर सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में मुख्य रूप से उपप्रमुख विजय कुमार, सीओ छबि बाला बारला, थाना प्रभारी विनोद कुमार, गणेश लाल वर्णवाल, महतम यादव, कंदरू साहू, मुखिया बंदे उरांव, रामेश्वर मिस्त्री, राजेंद्र भगत, व्रजकिशोर भगत, नीलू देवी, धर्मेंद्र प्रसाद, मृत्युंजय प्रसाद, नरेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीमारियों की जड़ है गंदगी: बीडीओ
कुडू (लोहरदगा). स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख देवमनी उरांव के अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के अनुसार 26 सितंबर से दो अक्तूबर तक कार्यक्रम होगा. 25 सितंबर को पंचायत स्वच्छता अनुश्रवण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement