19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में एक हजार करोड़ का निवेश करेगा हिंदुस्तान कॉपर

1930 से कंपनी झारखंड में कर रही है उत्पादनकंपनी के निदेशक ने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों से की बातचीतदीपक, रांचीझारखंड में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने विस्तारीकरण की योजना बनायी है. विस्तारीकरण योजना के तहत एक हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. कंपनी की ओर से राज्य सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भी […]

1930 से कंपनी झारखंड में कर रही है उत्पादनकंपनी के निदेशक ने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों से की बातचीतदीपक, रांचीझारखंड में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने विस्तारीकरण की योजना बनायी है. विस्तारीकरण योजना के तहत एक हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. कंपनी की ओर से राज्य सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भी दिया गया है. कंपनी के निदेशक अभिजीत सेन ने इस सिलसिले में राज्य के मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद और अन्य अधिकारियों से मिल कर भावी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बातचीत के क्रम में बताया कि एक हजार करोड़ की लागत से नया प्रोसेसिंग प्लांट, नयी कॉलोनियां और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जायेगा. विस्तारीकरण योजना के तहत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से एक हजार लोगों को रोजगार की संभावनाएं सृजित होंगी. कंपनी ने विस्तार योजना को लेकर बनायी रणनीतिराज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में हिंदुस्तान कॉपर की खदानें हैं. कंपनी ने अपनी इकाइयों और अन्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर रणनीति भी बनायी है. इसके तहत बंद पड़ी खदानों को शुरू करने और फिर से उत्खनन का काम भी शुरू किया जायेगा. वर्ष 2001-02 के बाद से कॉपर का डिमांड कम होने से झारखंड के प्लांट से उत्पादन भी कम कर दिया गया था. कंपनी ने 1930 में झारखंड में अपना कारोबार शुरू किया था. सिर्फ सौदा खदान से कंपनी का उत्पादन चल रहा है. कंपनी के सौदा माइंस से उत्खनित कॉपर से 19 हजार टन प्रोसेस्ड कॉपर का उत्पादन हो रहा है. राखा, केंदाडीह और छापरी प्रखंड की खदानों में पानी भरा होने से खदान बंद है. सभी अंडर ग्राउंड माइंस हैं, जिसमें भरे पानी को निकाल कर खनन कार्य दुबारा शुरू किया जायेगा. जानकारी के अनुसार चारों खदानों के शुरू होने से 40 लाख टन कॉपर का उत्खनन हो पायेगा. इसके अलावा तीस लाख टन उत्पादन भी शुरू हो जायेगा. कंपनी को राज्य के तुरामडीह समेत पांच जगहों पर और खदान दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें