9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक पथ व श्रद्धानंद रोड में वन वे लागू

रांची: अपर बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार से पुस्तक पथ और श्रद्धानंद रोड में वन वे व्यवस्था लागू कर दी. ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने अपनी देखरेख में यह व्यवस्था लागू करायी. ट्रैफिक पुलिस तैनात रहीट्रैफिक पुलिस के कई कर्मियों को दुर्गा मंदिर चौक, गांधी चौक और […]

रांची: अपर बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार से पुस्तक पथ और श्रद्धानंद रोड में वन वे व्यवस्था लागू कर दी. ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने अपनी देखरेख में यह व्यवस्था लागू करायी.

ट्रैफिक पुलिस तैनात रही
ट्रैफिक पुलिस के कई कर्मियों को दुर्गा मंदिर चौक, गांधी चौक और महावीर चौक पर वन वे लागू व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने के लिए लगाया गया था. पुलिसकर्मी वाहन चालकों को वन वे के संबंध में जानकारी दे रहे थे. गौरतलब है कि रविवार को ट्रैफिक पुलिस की व्यवसायियों के साथ हुई बैठक में मेन रोड से शहीद चौक, पुस्तक पथ होते हुए रास्ते को महावीर चौक को जाने के लिए व महावीर चौक से श्रद्धानंद रोड, सुभाष चौक होते हुए मेन रोड की ओर आने के लिए वन वे किया गया है. श्रद्धानंद रोड में भुतहा तालाब के पास ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति इधर से महावीर चौक नहीं जा सके. कचहरी से भुतहा तालाब होकर महावीर चौक जानेवालों को गांधी चौक की ओर से महावीर चौक जाना होगा.

जालान रोड में नहीं लगा ट्रक
अपर बाजार के जालान रोड (बकरी बाजार रोड) में कोई भी ट्रक और चार पहिया वाहन नहीं लगे होने के कारण आज रोड काफी स्मूथ रहा. ट्रक और बड़े वाहनों को बकरी बाजार या अन्य ब्रांच रोड में लगाया गया था.

नहीं हुई लेन पार्किग व्यवस्था
अपर बाजार में सोमवार को लेन पार्किग नहीं हुई. दुकानदार अपने वाहन अपनी दुकान के सामने लगाये रहे. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें लेन पार्किग में लगाने का आग्रह किया था. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बायीं और मंगल, गुरु और शनिवार को दायीं ओर पार्किग करने की व्यवस्था की जानी थी, लेकिन व्यवसायियों के सहयोग नहीं मिलने से लेन पार्किग नहीं हो सकी.

रोड पर रखे सामान अंदर किया
अपर बाजार में दुकान के बाहर रोड पर रखे सामान को ट्रैफिक पुलिस ने अंदर कराया. इसके कारण रोड चौड़ा हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई.

संघ ने विरोध किया
इधर, थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने अपर बाजार में वन वे व्यवस्था का विरोघ किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें