संचालन के लिए डीसी से मांगा गया निर्देशविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एंबुलेंस संचालन व रखरखाव के अभाव में खड़ा रहता है़ जिसके चलते मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है़ यहां उल्लेखनीय है कि एक्शन फॉर वोमेन एंड रूलर डेवलपमेंट संस्था द्वारा विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक वर्ष पूर्व एक एंबुलेंस दिया गया था़ लेकिन इस एंबुलेंस के संचालन व रखरखाव की जिम्मेवारी संस्था ने अपने पास रखी थी़ एक वर्ष में एंबुलेंस का एक बार भी सर्विसिंग तक नहीं कराया गया़ इसके अलावा इसके संचालन की जिम्मेवारी का भी निर्वहन संस्था नहीं कर रही है. इतना ही नहीं चालक का मानदेय भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है़ चालक की माने तो एंबुलेंस खटारा हो चुका है़ इससे लंबी दूरी जाना खतरे से खाली नहीं है़ संस्था के सचिव सुरेंद्र कुमार दुबे ने पूछने पर बताया कि रखरखाव व चालक के मानदेय के लिए 12 रुपये प्रति किमी लाभुक से लेने का निर्णय हुआ था़ लेकिन मरीज के परिजनों द्वारा कोई राशि नहीं दी जा रही है़ इन सब बातों के मद्देनजर उपायुक्त से दिशा-निर्देश मांगा गया है़ दिशा-निर्देश मिलने के बाद एंबुलेंस का संचालन सुचारू रूप से होने लगेगा़
BREAKING NEWS
रखरखाव के अभाव पड़ा है एंबुलेंस
संचालन के लिए डीसी से मांगा गया निर्देशविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एंबुलेंस संचालन व रखरखाव के अभाव में खड़ा रहता है़ जिसके चलते मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है़ यहां उल्लेखनीय है कि एक्शन फॉर वोमेन एंड रूलर डेवलपमेंट संस्था द्वारा विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक वर्ष पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement