– प्रबंधन को उम्मीद, पीएम एचइसी के लिए करेंगे कई घोषणाएं- जीर्णोद्धार के लिए प्रबंधन ने बनाया है 976 करोड़ का प्रस्ताव- बैंक गारंटी 253 से 500 करोड़ करने का है प्रस्ताव – कर्मियों का 48 करोड़ ग्रेच्युटी बकाया संवाददाता, रांचीएचइसी क्षेत्र में 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होनेवाली जनसभा को लेकर एचइसी प्रबंधन उत्साहित है. प्रबंधन को उम्मीद है कि एचइसी का कायाकल्प होगा और प्रधानमंत्री एचइसी के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे. वित्त निदेशक एसके पटनायक ने कहा कि एचइसी ने मेकन से जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर बनवाया है, जो 976 करोड़ रुपये का है. प्रस्ताव को एचइसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूर कर भारी उद्योग मंत्रालय को भेजा है. केंद्र सरकार अगर प्रस्ताव को मंजूर कर लेती है तो एचइसी के दिन जरूर बहुरेंगे. श्री पटनायक ने कहा कि प्रबंधन एचइसी मुख्यालय सहित तीनों प्लांट को कंप्यूटराइज्ड कराना चाहता है. जिससे किसी भी तरह की सूचना कुछ ही मिनट में मिल सके. इसके लिए 14.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है. इस प्रस्ताव को भी भारी उद्योग मंत्रालय के पास भेजा गया है. इसके अलावा राज्य सरकार को दी गयी जमीन के एवज में बकाया 111 करोड़ रुपया दिलाने, ग्रेच्युटी की बकाया 48 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने, बैंक गारंटी 253 करोड़ से बढ़ा कर 500 करोड़ करने का भी प्रस्ताव दिया गया है. श्री पटनायक ने कहा कि एचइसी के पास विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों ने जमीन लेने का प्रस्ताव दिया है, जो 37 एकड़ का है. इसकी स्वीकृति के लिए प्रबंधन ने भारी उद्योग मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा है. राज्य सरकार ने एचइसी से 8.75 एकड़ जमीन मांगी है.
BREAKING NEWS
पीएम के दौरे से उत्साहित है एचइसी प्रबंधन
– प्रबंधन को उम्मीद, पीएम एचइसी के लिए करेंगे कई घोषणाएं- जीर्णोद्धार के लिए प्रबंधन ने बनाया है 976 करोड़ का प्रस्ताव- बैंक गारंटी 253 से 500 करोड़ करने का है प्रस्ताव – कर्मियों का 48 करोड़ ग्रेच्युटी बकाया संवाददाता, रांचीएचइसी क्षेत्र में 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होनेवाली जनसभा को लेकर एचइसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement