19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में आज से आलू व्यवसायी हड़ताल पर

आज आलू व्यवसायियों की बर्दवान में बैठकउत्तर बंगाल के 18 कोल्ड स्टोरेज में 2,26,420 मीट्रिक टन आलू का स्टॉकअगस्त तक 20 प्रतिशत आलू बाजार में पहुंचाने का निर्देशकोलकाता. पश्चिम बंगाल से दूसरे राज्यों को आलू भेजने पर लगी रोक से नाराज उत्तर बंगाल आलू व्यवसायियों ने बुधवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने का एलान किया […]

आज आलू व्यवसायियों की बर्दवान में बैठकउत्तर बंगाल के 18 कोल्ड स्टोरेज में 2,26,420 मीट्रिक टन आलू का स्टॉकअगस्त तक 20 प्रतिशत आलू बाजार में पहुंचाने का निर्देशकोलकाता. पश्चिम बंगाल से दूसरे राज्यों को आलू भेजने पर लगी रोक से नाराज उत्तर बंगाल आलू व्यवसायियों ने बुधवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने का एलान किया है. पश्चिम बंग प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति के महासचिव बरेन मंडल ने कहा कि राज्य में आलू की कमी नहीं है. इसके बावजूद राज्य सरकार ने आलू बाहर भेजने पर रोक लगा दी है. अगर यह स्थिति जारी रही तो आलू व्यवसायियों को काफी नुकसान होगा. इसलिए उत्तर बंगाल के आलू व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन समय के लिए आलू नहीं उठाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल के 18 शीतगृहों में अब भी 2,62,420 मीट्रिक टन आलू का स्टॉक है. दूसरी ओर राज्य सरकार ने सभी कोल्ड स्टोरेज के मालिकों को अगस्त के अंत तक वहां के कुल स्टॉक का 20 प्रतिशत आलू बाजार में भेजने का निर्देश दिया है. ऐसे में व्यवसायियों ने आलू उठाने से इनकार कर दिया है. इस परिस्थिति में आलू को लेकर सरकार व व्यवसायियों के बीच घमसान का माहौल है. आलू को लेकर व्यवसायियों ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता में विरोध प्रदर्शन किया. आलू व्यवसायी अरुण घोष ने बताया कि पुलिस चंद्रकोणा व बेलदा आदि से आलू लेकर झारखंड जा रहे ट्रकों को रोक रही है. इन ट्रकों को कोलकाता भेजा जा रहा है. इससे आलू व्यवसायियों को नुकसान हो रहा है. श्री मंडल ने कहा कि बुधवार को बर्दवान में बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी. दूसरी ओर, राज्य सरकार अपने फैसले पर बरकरार है. कृषि मंत्री पुर्णेंदू बसु ने राज्य सचिवालय नवान्न भवन में मंगलवार को साफ कर दिया कि दूसरे राज्यों को आलू भेजने पर रोक का फैसला बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक लगभग 250 आलू लदे ट्रक जब्त किये हैं. वहीं मिलन मेला प्रांगण में जब्त किये गये आलू के लिए संरक्षण केंद्र बनाया गया है. मिलन मेला में रखे गये आलू सड़ रहे हैं. इस पर व्यवसायियों ने नाराजगी जतायी है. इस बीच, कोलकाता के बाजारों में ज्योति आलू की कीमत प्रति किलोग्राम 20 रुपये तथा चंद्रमुखी आलू की कीमत 24 रुपये हो गयी है. वहीं, सरकारी दर पर निगम के बाजारों में 14 रुपये की दर से आलू बिक रहा है, लेकिन आलू खराब होने के कारण कोई उसे खरीद नहीं रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें