Advertisement
मांडर : मुड़मा में युवक का शव मिला परिजनों को हत्या की आशंका
शुक्रवार की शाम मेहमानी गया था, रात में घर नहीं लौटा, सुबह घर से कुछ ही दूरी पर मिला शव मांडर : थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव निवासी राजेश कुजूर (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. उसका शव शनिवार की सुबह घर से पचास कदम दूर गली में पड़ा मिला. गले में हल्के […]
शुक्रवार की शाम मेहमानी गया था, रात में घर नहीं लौटा, सुबह घर से कुछ ही दूरी पर मिला शव
मांडर : थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव निवासी राजेश कुजूर (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. उसका शव शनिवार की सुबह घर से पचास कदम दूर गली में पड़ा मिला.
गले में हल्के जख्म के निशान थे. परिजनों का कहना है कि राजेश कुजूर की हत्या की गयी है और शव को घर के निकट लाकर छोड़ दिया गया है. सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जा रहा है कि राजेश कुजूर शुक्रवार की शाम मुड़मा में ही स्थित अपने जीजा छोटू टोप्पो के घर मेहमानी गया था. रात को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सोचा कि वह वहीं रुक गया होगा.
शनिवार की सुबह करीब छह बजे किसी ने बताया कि राजेश कुजूर घर से कुछ ही दूर गली में पड़ा हुआ है. जब घर के लोग वहां पहुंचे, तो पता चला कि उसकी की मौत हो चुकी है. उसके गले में मौजूद जख्म के निशान से परिवार के लोग आशंका जता रहे हैं कि है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement