क्रांति दिवस पर पदयात्रा करेगा कांग्रेस

रांची. अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर नौ अगस्त को प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य भर में पदयात्रा कर जनसपंर्क अभियान चलाया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने राज्य के सभी जिला अध्यक्षों को नौ अगस्त से 14 अगस्त 2014 तक सभी प्रखंड एवं पंचायतों में पदयात्रा आयोजित कर जन-संपर्क करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 10:00 PM

रांची. अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर नौ अगस्त को प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य भर में पदयात्रा कर जनसपंर्क अभियान चलाया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने राज्य के सभी जिला अध्यक्षों को नौ अगस्त से 14 अगस्त 2014 तक सभी प्रखंड एवं पंचायतों में पदयात्रा आयोजित कर जन-संपर्क करने का निर्देश दिया है. यह जानकारी देते हुए पार्टी के मीडिया सदस्य सचिव लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि प्रदेश से मनोनीत जिला प्रभारी व पदाधिकारी संबंधित जिला में जाकर पदयात्रा कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक 16 कोझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों की बैठक 16 अगस्त को प्रदेश मुख्यालय रांची में होगी. दिन के 11.30 बजे से यह बैठक होगी. यह जानकारी देते हुए श्री शाहदेव ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं जिला में आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा व रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी. कांग्रेस ने भीम सिंह मुंडा की रिहाई की मांग कीरांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निलय कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा के अपहरण पर चिंता जतायी है. पार्टी प्रवक्ता रवींद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय, ज्योति सिंह मथारू ने प्रशासन से उनकी रिहाई के लिए अविलंब कदम उठाने की मांग की है.