संवाददाता,रांची झामुमो विधायक पौलूस सुरीन पर व्यवसायी चंद्रकांत गोपालका ने जान मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस महानिदेशक, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधानसभाध्यक्ष सीपी सिंह, एसएसपी, सिटी एसपी को भी इसकी सूचना मोबाइल के मैसेज से दी है. यह जानकारी उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि पौलूस सुरीन ने उन्हें मोबाइल पर फोन कर भद्दी-भद्दी गालियां दी और स्टेशन रोड स्थित आवास को औने-पौने दाम में बेचने का दबाव बनाया. उन्होंने उस आवास को बेचने से इनकार कर दिया. उसके बाद विधायक उन्हें रेप केस व एसटी/एससी के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. गोपालका के अनुसार विधायक ने कहा कि हमारी सरकार है. पुलिस प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. मैंने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी व हटिया डीएसपी को किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है. आरोप है कि पुलिसवाले उनकी सहायता नहीं कर रहे हैं. नहीं दर्ज की गयी प्राथमिकी चंद्रकांत गोपलका का कहना है कि मेरे हटिया स्थित आवास में गत 17 जून को ताला तोड़ कर मुन्ना उरांव नामक व्यक्ति घुस गया था. उसने करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली थी. इतना ही नहीं उसने वहां दो लड़कियों को रेंट पर रख दिया था. पूछे जाने पर लड़कियों ने बताया कि विधायक पौलुस सुरीन के कहने पर मुन्ना उरांव ने हमें इस घर में रखा है. उनके अनुसार जब इस मामले में वह जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गये, तो प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. इसकी शिकायत उन्होंने डीजीपी से की है. आरोप है कि उनके हिनू स्थित जमीन पर भी विधायक की नजर है. उसे भी वह कब्जा करना चाहते हैं.
BREAKING NEWS
विधायक पौलुस सुरीन पर जान से मारने की धमकी का आरोप
संवाददाता,रांची झामुमो विधायक पौलूस सुरीन पर व्यवसायी चंद्रकांत गोपालका ने जान मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस महानिदेशक, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधानसभाध्यक्ष सीपी सिंह, एसएसपी, सिटी एसपी को भी इसकी सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement