9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

फोटोखलारी. खलारी प्रखंड कार्यालय में सोमवार से राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान हेहल द्वारा दिया जा रहा है. मौके पर बीडीओ रोहित सिंह ने कहा कि पंचायत के सशक्तीकरण के […]

फोटोखलारी. खलारी प्रखंड कार्यालय में सोमवार से राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान हेहल द्वारा दिया जा रहा है. मौके पर बीडीओ रोहित सिंह ने कहा कि पंचायत के सशक्तीकरण के लिए तथा पंचायत स्तरीय कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कहा : सीखने की कोई उम्र नहीं होती. प्रतिनिधि प्रशिक्षण प्राप्त कर पंचायत के विकास कार्यों को प्रगति दें. तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में ग्रामसभा, बजट, पंचायत स्थायी समिति, बीआरजीएफ, 13वां वित्त आयोग, मनरेगा व ई-पंचायत के संबंध में जानकारी दी जायेगी. पहले दिन ग्रामसभा के बारे में बताया गया. प्रशिक्षकों में महेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार झा, मंसूर आलम, अशोक कुमार व दामोदर बिंद आदि शामिल थे. मौके पर प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, जेएसएस रमेश प्रसाद, सीआई हरेंद्र सिंह, पुतुल देवी, पुष्पा खलखो, महेश मुंडा, निर्मला देवी, समेश्वर राम, तेजी किस्पोट्टा, किरण मिंज, लालजी मुंडा व पूरन पाहन सहित उपमुखिया, वार्ड सदस्य तथा पंचायतकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें