एसएसपी और सिटी एसपी ने तैयार किया प्लान सीसीटीवी लगाने की जिम्मेवारी कंपनी को मिली 24 चौक-चौराहों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे रांची: राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी कर ली गयी है. राजधानी के 24 चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सीसीटीवी कैमरा लगाने से संबंधित एक प्रस्ताव कंपनी ने पुलिस अफसरों को दिया था. इस पर एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने अपनी सहमति दे दी है. एसएसपी ने कंपनी को सीसीटीवी कैमरा लगाने से संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पहले पुलिस अधिकारियों ने छेड़खानी की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए चौक- चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था. काम सरकार के स्तर पर होना था, जो पूरा नहीं सका. एक कंपनी ने निजी खर्च पर सीसीटीवी कैमरा लगाने से संबंधित प्रस्ताव सौंपा था, जिसे कैमरा की मंजूरी दे दी गयी है. कहां-कहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरे किशोरगंज, पिस्का मोड़, किशोरी यादव चौक, न्यू मार्केट चौक, सुजाता चौक, बिग बाजार चौक, मुंडा चौक, पटेल चौक, रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, रतन पीपी चौक, उर्दू लाइब्रेरी, चर्च कांप्लेक्स, बहू बाजार चौक, कांटाटोली चौक, डंगराटोली चौक, लालपुर चौक, प्लाजा चौक, कडरू ओवरब्रिज के नीचे, हरिओम टावर, महिला कॉलेज. कैसे काम करेगा सिस्टम चौक- चौराहों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल यूनिट से जोड़ा जायेगा. कंट्रोल यूनिट पुलिस कंट्रोल रूप में बनायी जायेगी. जहां लगे सरवर स्क्रीन से पूरे शहर की गतिविधियों की मॉनिटरिंग होगी. इसके साथ ही वरीय पुलिस अधिकारियों के ऑफिस में एक स्क्रीन लगाये जायेंगे, जिसके माध्यम से पुलिस अफसर गतिविधियों पर नजर रखेंगे. क्या-क्या होगा फायदा – चौक- चौराहों के आसपास से चोरी होने पर अपराधी की पहचान हो सकेगी. – घटना को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी पर नजर रखी जा सकेगी. – संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है. – छेड़छाड़ या दूसरे अपराध करनेवाले की पहचान हो सकेगी. पहले भी तैयार हुई थी योजना राजधानी के विभिन्न चौक- चौराहों पर सीसीटीवी लगाने की योजना पूर्व में भी तैयार हुई थी. तब राजधानी में स्कूल- कॉलेजों के बाहर और चौक- चौराहों पर छेड़छाड़ करने वाले पर नजर रखने के लिए सीसीटवी कैमरा लगाये जाने का प्रस्ताव था. प्रस्ताव को तत्कालीन एसएसपी साकेत कुमार ने तैयार किया था. वर्जन अपराध और छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है. इससे अपराध नियंत्रित किये जा सकें गे. कंपनी को सीसीटीवी लगाने की मंजूरी दे दी गयी है. बाद में सीसीटीवी कैमरों को ट्रैफिक सिस्टम से जोड़ा जायेगा. शहर के अन्य स्थानों पर पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. प्रभात कुमार (एसएसपी, रांची)
BREAKING NEWS
क्राइम कंट्रोल के लिए सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
एसएसपी और सिटी एसपी ने तैयार किया प्लान सीसीटीवी लगाने की जिम्मेवारी कंपनी को मिली 24 चौक-चौराहों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे रांची: राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी कर ली गयी है. राजधानी के 24 चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement