हेमा मालिनी के साथ रोमांस करेंगे राजकुमार राव
मुंबई. बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म में ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं. राजकुमार राव जाने-माने फिल्मकार रमेश सिप्पी की फिल्म शिमला मिर्च में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में हेमा मालिनी की भी अहम भूमिका है. राजकुमार […]
मुंबई. बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म में ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं. राजकुमार राव जाने-माने फिल्मकार रमेश सिप्पी की फिल्म शिमला मिर्च में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में हेमा मालिनी की भी अहम भूमिका है. राजकुमार इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं. राजकुमार राव ने कहा शिमला मिर्च एक अनूठी, रोमांटिक, कॉमेडी फिल्म है.राजकुमार राव ने कहा, मैं हेमा मालिनी के साथ सिल्वर स्क्र ीन पर रोमांस करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं. हेमा मालिनी के साथ काम करना सपने के पूरे होने जैसा है. फिल्म की शूटिंग शिमला में की जायेगी. इस फिल्म के लिए मुझे वजन बढ़ाने को कहा गया है और मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं.बताया जाता है कि फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित होगी जो मां और बेटी दोनों से प्यार करने लगता है. फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी. इस फिल्म में राजकुमार राव और हेमा मालिनी के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी अहम किरदार निभाती नजर आयेंगी.
