Advertisement
रांची :आजसू ने 10 से ज्यादा सीटें लाने का लक्ष्य रखा
रांची : विधानसभा चुनाव की तैयारी में आजसू नये सिरे से जुट गयी है़ विधानसभा स्तर पर पार्टी अभियान चलायेगी़ अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में सामाजिक न्याय संकल्प रैली कर पार्टी ताकत दिखायेगी़ दो अक्तूबर को राज्य के सभी विधानसभा में स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा निकाली जायेगी. इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर हर पंचायत […]
रांची : विधानसभा चुनाव की तैयारी में आजसू नये सिरे से जुट गयी है़ विधानसभा स्तर पर पार्टी अभियान चलायेगी़ अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में सामाजिक न्याय संकल्प रैली कर पार्टी ताकत दिखायेगी़
दो अक्तूबर को राज्य के सभी विधानसभा में स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा निकाली जायेगी. इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर हर पंचायत से चूल्हा प्रमुख बनाया जायेगा़ 11 से 30 अक्तूबर तक विधानसभा स्तर पर चूल्हा प्रमुख का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा़ पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक बुधवार को हुई़ इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. 10 से ज्यादा सीटों पर जीत को लेकर नेताओं ने मंथन किया़
जिस सीट पर जिसकी पकड़, उम्मीदवार उसका : इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर सहयोगी दल के साथ सामूहिक निर्णय लिया जायेगा़ सहयोगियों के साथ हमारी पार्टी का रिश्ता सम्मान और मजबूती का रहा है़
जिस सीट पर जिसकी पकड़ मजबूत होगी, उसका उम्मीदवार होगा़ सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य में हर वर्ग के लोगों को समानुपातिक भागीदारी उसकी आबादी के अनुपात में मिले़ इसके लिए आजसू पार्टी लगातार संघर्षरत है. केंद्रीय समिति को मंत्री रामचंद्र सहिस, विधायक राजकिशोर महतो, पूर्व मंत्री उपाकांत रजक, डोमन सिंह मुंडा, वायलेट कच्छप, डॉ देवशरण भगत सहित कई नेताओं ने संबोधित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement