Advertisement
झारखंड में किल्लत और बिहार भेजी जा रही गैस
रांची : रांची सहित पूरे झारखंड में गैस की किल्लत बनी हुई है. इंडेन के ग्राहक परेशान हैं. बुकिंग के बाद भी समय पर गैस नहीं मिल रही है. खास बात यह है कि झारखंड में गैस की किल्लत के बावजूद पड़ोसी राज्य बिहार में झारखंड स्थित प्लांट से गैस भेज दी जा रही है. […]
रांची : रांची सहित पूरे झारखंड में गैस की किल्लत बनी हुई है. इंडेन के ग्राहक परेशान हैं. बुकिंग के बाद भी समय पर गैस नहीं मिल रही है. खास बात यह है कि झारखंड में गैस की किल्लत के बावजूद पड़ोसी राज्य बिहार में झारखंड स्थित प्लांट से गैस भेज दी जा रही है. स्थिति यह है कि एजेंसियों में बैकलॉग काफी बढ़ गया है. यह परेशानी रांची, गुमला, पलामू, डालटेनगंज, कोडरमा, चतरा, धनबाद, देवघर, दुमका सहित कई जिलों में है.
बोकारो व जमशेदपुर में है इंडेन का प्लांट : झारखंड में बोकारो और जमशेदपुर में इंडेन का प्लांट है. दोनों प्लांट की क्षमता 120-120 ट्रक प्रतिदिन सिलिंडर की है.
एक ट्रक में लगभग 306 सिलिंडर आते हैं. बोकारो प्लांट से लगभग हर दिन 65 से अधिक ट्रक बिहार भेजे जा रहे हैं. बुकिंग करने के बाद लगभग चार से छह दिनों बाद गैस मिल रही है. कई जिलों में इससे अधिक भी समय लग रहा है. एजेंसियों का कहना है कि समय पर गैस नहीं मिलने के कारण बैकलॉग की संख्या बढ़ती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement