Advertisement
रांची : पूर्व मंत्री के दामाद ने नशे में आइजी की गाड़ी में मारी टक्कर
रांची : नशे में धुत पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के दामाद किशोर कुमार ने अपनी गाड़ी (फाॅरच्यूनर ) से आइजी अरुण कुमार की स्कॉर्पियो में पीछे से धक्का मार दिया. इस हादसे में चाईबासा से लौट रहे आइजी अरुण कुमार, उनके दो बॉडीगार्ड और चालक बाल-बाल बच गये. यह घटना शनिवार की शाम करीब छह […]
रांची : नशे में धुत पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के दामाद किशोर कुमार ने अपनी गाड़ी (फाॅरच्यूनर ) से आइजी अरुण कुमार की स्कॉर्पियो में पीछे से धक्का मार दिया. इस हादसे में चाईबासा से लौट रहे आइजी अरुण कुमार, उनके दो बॉडीगार्ड और चालक बाल-बाल बच गये. यह घटना शनिवार की शाम करीब छह बजे नामकुम थाना क्षेत्र के रायसा घाटी की है. घटना के बाद भाग रहे किशोर को आइजी के बॉडीगार्ड ने पकड़ लिया. चालक हवलदार दुर्गा रजवार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस आधार पर चालक किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच में चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई है. उधर, िदल्ली जा रहे पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो अपने दामाद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए फोन से बात की. बात नहीं बनने पर वे िदल्ली न जाकर रात साढ़े नौ बजे नामकुम थाना पहुंचे. रात दस बजे गैरजमानतीय धारा लगा होने के कारण थाना से किशोर को जमानत दे दी गयी. किशोर का बुंडू में होंडा का शो-रूम है.
लाइन होटल में पी थी शराब : पूछताछ में उसने अपना नाम किशोर कुमार बताया. साथ ही कहा कि वह पूर्व मंत्री और बाघमारा से विधायक रहे जलेश्वर महतो का दामाद है. उसने कहा कि जलेश्वर महतो को दिल्ली जाना था. उन्हें टाटा स्टेशन पहुंचा कर रांची अपने तीन मित्रों कुणाल कुमार, सौरभ सिंह व संजीत महतो के साथ लौट रहा था. रास्ते में लाइन होटल में सभी ने शराब पी थी. आइजी की गाड़ी में धक्का मारने के बाद भागने के क्रम में उसकी गाड़ी डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी ओर चली गयी.
बचे आइजी अरुण कुमार, दो अंगरक्षक व चालक
चाईबासा से लौट रहे थे आइजी, जलेश्वर महतो को टाटा स्टेशन पर छोड़ रांची लौट रहा था दामाद
घटना के चार घंटे बाद आरोपी िकशोर कुमार को नामकुम थाना से मिली जमानत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement