9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कें नहीं बनीं, तो होगा सचिवालय का घेराव

रांची : राजधानी रांची के शहरी इलाकों के लिए तैयार 110 करोड़ की सड़क-नाली की योजना पर जल्द काम शुरू नहीं हुआ, तो 29 जुलाई के बाद आंदोलन होगा. हटिया विधायक नवीन जायसवाल इस मुद्दे को लेकर अपने समर्थकों के साथ आंदोलन करेंगे. इसके तहत प्रोजेक्ट भवन सचिवालय का घेराव किया जायेगा. किसी भी मंत्री […]

रांची : राजधानी रांची के शहरी इलाकों के लिए तैयार 110 करोड़ की सड़क-नाली की योजना पर जल्द काम शुरू नहीं हुआ, तो 29 जुलाई के बाद आंदोलन होगा. हटिया विधायक नवीन जायसवाल इस मुद्दे को लेकर अपने समर्थकों के साथ आंदोलन करेंगे. इसके तहत प्रोजेक्ट भवन सचिवालय का घेराव किया जायेगा. किसी भी मंत्री व अफसर को सचिवालय के अंदर जाने नहीं दिया जायेगा.

यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी घेरा जायेगा. विधायक का कहना है कि सरकार की सुस्ती से परियोजना लटकी हुई है और परिणाम जनता भोग रही है. सड़क-नाली नहीं बनने की वजह से शहर की स्थिति खराब हो गयी है. जहां-तहां सड़कें टूटी हुई हैं. नगर निगम की कई सड़कों को पथ विभाग ने अपने अधीन लेकर टेंडर किया है. इस वजह से निगम भी उसे नहीं बनवा पा रहा है. पथ निर्माण विभाग के इंतजार में सब काम पड़ा हुआ है.

क्या है मामला

पथ निर्माण विभाग ने 25 योजनाओं के निर्माण को स्वीकृति दी थी. इसके तहत सड़क, नाली व फुटपाथ का निर्माण कराना है. सारी योजनाओं को एक साथ मिला कर पैकेज बना दिया गया. यानी इसके लिए अलग-अलग टेंडर निकालने के बजाय पैकेज बना दिया है. पैकेज भी काफी बड़ा बनाया गया है. यानी 25 योजनाओं को मिला कर एक पैकेज 110 करोड़ रुपये का किया गया है.

इस वजह से स्थानीय ठेकेदार इसमें भाग नहीं ले सके. बाद में विभाग ने ओड़िशा की एक कंपनी एआरएसएस को इसका काम देने का फैसला लिया. पर उस एजेंसी ने 22 फीसदी अधिक रेट भरा है. यानी कंपनी 110 करोड़ की योजना को करीब 134 करोड़ में कराने पर सहमत हुई. विभाग भी इस पर तैयार हो गया है, पर 22 फीसदी अधिक रेट पर काम आवंटित करने के लिए कैबिनेट से पास कराने की जरूरत है. इसके लिए वित्त विभाग के पास अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

शहर के कई इलाकों की सड़कें व नाली खराब हैं. डोरंडा, हरमू, हटिया इलाके की भी सड़कें खराब हो गयी हैं, पर इसे बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति बरदाश्त नहीं की जायेगी. आंदोलन किया जायेगा. नवीन जायसवाल, विधायक हटिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें