9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एक का नामांकन रद्द, पांच का निर्विरोध चयन तय

रांची विवि सिंडिकेट चुनाव की तैयारी जोरों पर, प्रत्याशी आज वापस ले सकते हैं नाम रांची : रांची विवि में सिंडिकेट चुनाव को लेकर नामांकन पत्र की जांच प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गयी. 15 नामांकन पत्र में एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. शिक्षक संवर्ग में एससी-एसटी के लिए आरक्षित पद […]

रांची विवि सिंडिकेट चुनाव की तैयारी जोरों पर, प्रत्याशी आज वापस ले सकते हैं नाम
रांची : रांची विवि में सिंडिकेट चुनाव को लेकर नामांकन पत्र की जांच प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गयी. 15 नामांकन पत्र में एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. शिक्षक संवर्ग में एससी-एसटी के लिए आरक्षित पद के लिए मांडर कॉलेज के डॉ बुधु उरांव का नामांकन रद्द कर दिया गया.
चुनाव पदाधिकारी डॉ गिरजा शंकर नाथ शाहदेव ने बताया कि डॉ बुधु उरांव ने अपने नामांकन पत्र के साथ समर्थक का पत्र जमा नहीं किया था. इस कारण उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. डॉ बुधु उरांव का नामांकन पत्र रद्द होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की सीट से एससी /एसटी के आरक्षित पद से डॉ हरी उरांव का निर्विरोध चुनाव जीतना तय है. सिंडिकेट के आठ पद में से पांच सदस्य का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.
प्रत्याशी बुधवार को अपना नाम वापस ले सकते हैं. किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लेने की स्थिति में अब तीन पद के लिए नौ प्रत्याशी मैदान में हैं. जिन प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है, उनमें गैर शिक्षक वर्ग में डॉ महाराजा सिंह, अटल पांडेय, विनायक जायसवाल व शिक्षक वर्ग में डॉ एमसी मेहता व डॉ हरी उरांव शामिल हैं. सिंडिकेट सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 12 जुलाई को होगा और परिणाम भी 12 जुलाई को ही जारी कर दिया जायेगा.
शिक्षक संवर्ग के चार पद के लिए ये प्रत्याशी हैं मैदान में
प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर
सामान्य वर्ग
डॉ ज्योति कुमार
डॉ एलके कुंदन
डॉ आशीष झा
बीसी कोटि
डॉ मुकुंद चंद मेहता
असिस्टेंट प्रोफेसर
सामान्य वर्ग
डॉ विनायक लाल
डॉ आरपी गोप
डॉ आनंद कुमार ठाकुर
डॉ रविभूषण साहु
एससी/एसटी कोटि
डॉ हरी उरांव
गैर शिक्षक संवर्ग के चार पद के लिए प्रत्याशी
सामान्य वर्ग
डॉ महाराजा सिंह
अटल पांडेय
बीसी कोटि
दीप नारायण जायसवाल
एससी/एसटी
राम चंद्र नायक
फूल चंद तिर्की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें