Advertisement
रांची़ : डिजाइन तैयार कर आधारभूत संरचना का करें विकास
रांची़ : एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के विशेषज्ञों ने आधारभूत संरचना के विकास के लिए कम से कम पेड़ काटते हुए डिजाइन तैयार करने का सुझाव दिया. एडीबी और जुडको के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में इनवायरमेंट एंड सोशल सेफगार्ड पर कार्यशाला हुई. एडीबी के पर्यावरण विशेषज्ञ जारा पिलापिल और सोशल सेफगार्ड […]
रांची़ : एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के विशेषज्ञों ने आधारभूत संरचना के विकास के लिए कम से कम पेड़ काटते हुए डिजाइन तैयार करने का सुझाव दिया. एडीबी और जुडको के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में इनवायरमेंट एंड सोशल सेफगार्ड पर कार्यशाला हुई.
एडीबी के पर्यावरण विशेषज्ञ जारा पिलापिल और सोशल सेफगार्ड कंसल्टेंट काली शंकर घोष ने बताया गया कि बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में कैसे पर्यावरण को बचाते हुए बेहतर काम किया जा सका है. उन्होंने प्रोजेक्ट में ज्यादा से ज्यादा कम्युनिटी पार्टीसिपेशन बढ़ाने का सुझाव दिया. इससे लोगों को फायदा पहुंचने के साथ प्रोजेक्ट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस में भी आसानी होगी.
विशेषज्ञों ने प्रोजेक्ट पूरा होते समय कम से कम लोगों पर प्रभाव पड़ने की योजना बनाने के लिए पाइप लाइन बिछाने या किसी अन्य कार्य के लिए गड्ढा करने की स्थिति में जल्द से जल्द काम पूरा करने की जरूरत बतायी. उन्होंने प्रोजेक्ट के दौरान कम से कम ध्वनि, वायु व पानी प्रदूषण करने के तरीकों की जानकारी दी.
कोलकाता वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट को पूरा करने के दौरान सामने आयी चुनौतियों और परेशानियां दूर करने के तरीकों पर भी चर्चा की. मौके पर जुडको के जीएम एसएस सेनगुप्ता, अनिल मंडल, रामाशीष रजक, प्रशांत टोप्पो, कुमार मृणाल मिलिंग सेहरा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement