Advertisement
रांची : सेल ने शुरू की रेलवे को एलएचबी ह्वील की आपूर्ति
रांची : सेल ने भारतीय रेलवे के लिए अत्याधुनिक एलएचबी ह्वील की पहली खेप मंगलवार को रवाना की. इस पहली खेप में 30 एलएचबी ह्वील की आपूर्ति की गयी है. भारतीय रेलवे ने सेल को ट्रायल रन के लिए 1000 एलएचबी ह्वील का शुरुआती ऑर्डर दिया है. दरअसल, जर्मन तकनीक से बने एलएचबी कोचों को […]
रांची : सेल ने भारतीय रेलवे के लिए अत्याधुनिक एलएचबी ह्वील की पहली खेप मंगलवार को रवाना की. इस पहली खेप में 30 एलएचबी ह्वील की आपूर्ति की गयी है. भारतीय रेलवे ने सेल को ट्रायल रन के लिए 1000 एलएचबी ह्वील का शुरुआती ऑर्डर दिया है.
दरअसल, जर्मन तकनीक से बने एलएचबी कोचों को आइसीएफ कोचों से बदलने की योजना के बाद से सेल ने एलएचबी ह्वील को विकसित करना शुरू किया था. ये ह्वील एलएचबी कोचों की गुणवत्ता और विशेषता के हिसाब से ब्रॉड गेज पर हाई स्पीड आवागमन के लिए डिजाइन किये गये हैं. एलएचबी ह्वील को सेल के रिसर्च एंड डिवलपमेंट सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील और रेलवे के रिसर्च डिजाइन एवं स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन की मानक गुणवत्ता के आधार पर तैयार किया गया है, जो टकराव की स्थिति में ट्रेन को पलटने या घूमने से रोकने में सक्षम होंगे.
सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने सेल के दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के कर्मियों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि हमारा पूरा फोकस इस अत्याधुनिक एलएचबी ह्वील की आपूर्ति जल्द से जल्द शुरू करने पर था, ताकि हम भारतीय रेलवे की इस अत्याधुनिक जरूरत को घरेलू स्तर पर ही पूरा कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement