रांची: रेल किराया बुधवार 25 जून से महंगा हो गया है. इस कारण यात्री परेशान हैं. रेलवे की ओर से यह बढ़ोतरी मूल भाड़ा व सर्विस टैक्स में की गयी है. स्लीपर क्लास में मूल भाड़े में बढ़ोतरी की गयी है.
वहीं आरक्षण व सुपर फास्ट चार्ज पूर्व की तरह ही लगेगा. एसी क्लास में मूल भाड़ा के अलावा सर्विस टैक्स में भी बढ़ोतरी की गयी है. वहीं तत्काल टिकट के भाड़े में भी वृद्धि की गयी है. जहां पहले हटिया से मुंबई जाने के लिए स्लीपर क्लास में 543 रुपये लगते थे, अब उन्हें 624 रुपये देने पड़ेंगे. इसी तरह सेकेंड क्लास में भी जहां पहले मूल भाड़ा 2,077 रुपये लगते थे, अब 2,381 रुपये लगेंगे. सर्विस टैक्स जो पहले 81 रुपये लगता था अब 92 रुपये लगेगा.
मुरी-धनबाद पैसेंजर आज रद्द
मुरी-धनबाद पैसेंजर (53342) 26 जून गुरुवार को रद्द रहेगी. यह सूचना रेलवे की ओर से दी गयी है. सामान्य श्रेणी का किराया 28 से बढ़ेगा
पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य श्रेणी का किराया 28 जून से बढ़ेगा. इस संबंध में विभाग की ओर से सूचना प्रसारित कर दी गयी है.