हटिया विधायक ने आरसीसी पुलिया व पीसीसी पथ का किया शिलान्यास
Advertisement
पिस्कानगड़ी : सड़कें क्षेत्र के विकास का आइना : नवीन जायसवाल
हटिया विधायक ने आरसीसी पुलिया व पीसीसी पथ का किया शिलान्यास पिस्कानगड़ी : हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने सोमवार को नगड़ी प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने कोटा सरनाटोली से मेराल गांव को जोड़नेवाली आरसीसी पुलिया व गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास किया. इस योजना की लागत 3238093 रुपये है. वहीं […]
पिस्कानगड़ी : हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने सोमवार को नगड़ी प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने कोटा सरनाटोली से मेराल गांव को जोड़नेवाली आरसीसी पुलिया व गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास किया.
इस योजना की लागत 3238093 रुपये है. वहीं विधायक ने दूसरी योजना सपारोम देशवाली तालाब से दहामर्चा तक 1100 फीट पीसीसी पथ का भी शिलान्यास किया. इसकी लागत 1670618 रुपये है. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि सड़कें क्षेत्र के विकास का आइना है. विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रमुख पथों का निर्माण कर दिया गया है, कुछ बचे हैं, उनके निर्माण की योजना प्रक्रिया में है.
समारोह को भाजपा नेता हजारी प्रसाद, जेम्स बांड खलखो, राकेश केसरी, कृष्णा भगत, संतोष मिश्रा, ललित मुंडा (मुखिया) ने भी संबोधित किया. मौके पर ओहमस, पारस उरांव, ग्राम प्रधान बिरसा उरांव व विजय तिर्की, समीर उरांव, अंकित उरांव, सुलेमान टोप्पो, प्रदीप उरांव, सुरेश उरांव, अनमोल तिर्की, गोपाल महली, छोटू उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement