19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबके लिए है ईश्वर की योजना : कार्डिनल

रांची: रांची, कोलकाता व वाराणसी के विभिन्न मसीही ईश शास्त्र अध्ययन केंद्र (सेमिनरी) में अध्ययनरत रांची महाधर्मप्रांत के भावी पुरोहितों का सम्मिलन एसडीसी सभागार में आयोजित किया गया. सोमवार को कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने उनसे कहा कि सबके लिए ईश्वर की योजना है. इसे पहचानने की जरूरत है. लक्ष्य तय करने से पहले आवश्यक […]

रांची: रांची, कोलकाता व वाराणसी के विभिन्न मसीही ईश शास्त्र अध्ययन केंद्र (सेमिनरी) में अध्ययनरत रांची महाधर्मप्रांत के भावी पुरोहितों का सम्मिलन एसडीसी सभागार में आयोजित किया गया. सोमवार को कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने उनसे कहा कि सबके लिए ईश्वर की योजना है. इसे पहचानने की जरूरत है.

लक्ष्य तय करने से पहले आवश्यक है कि इस बात को समङों कि हम क्या चाहते हैं. फादर आनंद डेविड खलखो ने ‘अपने कार्य की बेहतर समझ’ से जुड़ी जानकारियां दीं. कहा कि ईश्वर ने हमें विशेष उद्देश्य से बुलाया है.

वे हमारी सुरक्षा व हमारा मार्गदर्शन करते हैं. उनकी योजना पर भरोसा रखें और एक अच्छे पुरोहित बनने की दिशा में आगे बढ़ें. मंगलवार को फादर विनय गुड़िया सीडीएफ विश्वास वर्ष और बुधवार को फादर अशोक कुजूर युवाओं से मेलजोल विषय पर जानकारी देंगे. मंगलवार को फादर मारिया डिसूजा व बुधवार को फादर फिलिप मिंज मिस्सा समारोह की अगुवाई करेंगे.

आज से बंद हो जायेगी शहनाइयां
रांचीत्नचार जून से शहनाइयां नहीं बजेंगी. छह जून को गुरु अस्त हो रहा है. इस दिन गुरु पश्चिम में रात को 11.53 बजे अस्त हो जायेंगे. इसके बाद से मांगलिक कार्य बंद हो जायेगा. इसी दिन वट सावित्री व्रत का नियम आरंभ होगा. वहीं दो जुलाई को पुन: गुरु पूरब दिशा में रात 10.53 बजे उदय हो जायेंगे. इसके बाद शहनाई बजने लगेगी.

पांच जुलाई से पुन: लग्‍न शुरू हो जायेगा. जुलाई में पांच, 11, 12, 13, 14, 15 तक लग्‍न है. 19 जुलाई को विष्णुशयनी एकादशी है. इस दिन से पुन: चार मास तक वैवाहिक लग्‍न बंद हो जायेगा. 13 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी है. इसके बाद से लग्‍न पुन: शुरू हो जायेगा. 18 नंवबर से पुन: शहनाई बजने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें