रांची: डोरंडा थाना के मेकन कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर में सोमवार को दो नन से छेड़खानी के बाद दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने रात में अरनॉल्ड कुजूर (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया.
डोरंडा इंस्पेक्टर के अनुसार अरनॉल्ड कुजूर मेकन में सीनियर मैनेजर (वाटर) के रूप में कार्यरत हैं.इस मामले में नन के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
स्टेशन से कार से ले गये थे क्वार्टर
पुलिस के अनुसार एक नन खूंटी की, जबकि दूसरी लोहरदगा की रहनेवाली हैं. दोनों इंटर पास करने के बाद वर्तमान में नन की ट्रेनिंग ले रही हैं. दोनों की उम्र करीब 19-20 वर्ष है.
पुलिस ने बताया कि दोनों रांची रेलवे स्टेशन एक सिस्टर को छोड़ने गयी थीं. सिस्टर की पहचान अरनॉल्ड से थी. उसे छोड़ने वह भी गये थे. दिन के 3.30 बजे सिस्टर को छोड़ने के बाद अरनॉल्ड ने दोनों को कार में बैठाया और मेकन कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर ले गये. उसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद दोनों नन के साथ अरनॉल्ड कुजूर छेड़खानी करने लगे और दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर अफसर ने दोनों को धमकी भी दी. इसके बाद दोनों नन किसी तरह वहां से बच कर डोरंडा थाना पहुंचीं. इसके बाद पुलिस ने मेकन कॉलोनी पहुंच कर अरनॉल्ड कुजूर को गिरफ्तार कर लिया. इधर, अरनॉल्ड कुजूर ने खुद को निदरेष कहा है. कहा है कि उन्हें फंसाया गया है.