रांचीः राज्य में मध्याह्न् भोजन योजना के संचालन व निगरानी का कार्य प्रभार के भरोसे चल रहा है. गौरतलब है कि भारत सरकार के निर्देश पर झारखंड राज्य मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण का गठन किया गया. मध्याह्न् भोजन संचालन की पूरी जिम्मेदारी प्राधिकरण को दी गयी. राज्य मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक इसके लिए अलग विंग बनाने की बात कही गयी थी. प्राधिकरण के गठन को कैबिनेट से स्वीकृति को लगभग छह माह हो गया, पर इसके लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं हुई. जिला व प्रखंड स्तर पर इसके लिए अलग से कोई प्रभाग नहीं बनाया गया. राज्य मुख्यालय स्तर पर भी पहले से कार्यरत मध्याह्न् भोजन कोषांग ही प्राधिकरण के रूप में काम करने लगा. यहां भी अलग से कोई नियुक्ति नहीं हुई.
विभाग के संयुक्त सचिव कामेश्वर प्रसाद को निदेशक का प्रभार दे दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय विलुंग को इसमें प्रतिनियुक्त किया गया है. जिले में जिला शिक्षा अधीक्षक व प्रखंड में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को मध्याह्न् भोजन की निगरानी का कार्य दियागया है.