Advertisement
रांची : दो अक्तूबर को वामदलों का रामगढ़ में कन्वेंशन
रांची : भाकपा माले राज्य कार्यालय में वामदलों की संयुक्त बैठक हुई. वामदलों ने भाजपा हटाओ, झारखंड बचाओ मुहिम चलाने व दो अक्तूबर को रामगढ़ में राज्य स्तरीय कन्वेंशन करने का निर्णय लिया है. इस कन्वेंशन में भूख से मौत, भूमि लूट, माॅब लिंचिंग के खिलाफ तथा सांप्रदायिक सौहार्द्र, लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज […]
रांची : भाकपा माले राज्य कार्यालय में वामदलों की संयुक्त बैठक हुई. वामदलों ने भाजपा हटाओ, झारखंड बचाओ मुहिम चलाने व दो अक्तूबर को रामगढ़ में राज्य स्तरीय कन्वेंशन करने का निर्णय लिया है.
इस कन्वेंशन में भूख से मौत, भूमि लूट, माॅब लिंचिंग के खिलाफ तथा सांप्रदायिक सौहार्द्र, लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाई जायेगी. बैठक में भूख से हो रही मौत व भोजन के अधिकार को लागू करने में रघुवर सरकार की विफलता के प्रति रोष व्यक्त किया गया. साथ ही हर गरीब को राशन कार्ड की गारंटी करने की मांग की गयी. कहा गया कि झारखंड में 10 लाख से ज्यादा गरीब राशन से वंचित हैं. अडाणी कंपनी गोड्डा में पावर प्लांट के लिए किसानों से जबरन भूमि ले रही है.
वन भूमि पर ग्रामीण लंबे समय से निर्भर रहने के बावजूद उन्हें पट्टा नहीं दिया जा रहा है. बैठक में जेएनयू में वामपंथी छात्रों को मिली जीत की बधाई देने के साथ ही अभाविप द्वारा की जा रही गुंडागर्दी की भर्त्सना की गयी. बैठक की अध्यक्षता माकपा राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने की. भाकपा राज्य सचिव भुनेश्वर मेहता, अजय सिंह, भाकपा माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, सुखदेव प्रसाद आदि मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement