Advertisement
रांची : रिम्स में होगी बच्चों के हार्ट की सर्जरी
रांची : रिम्स के कार्डियेक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में अब छोटे बच्चों की हार्ट की सर्जरी की जायेगी. इसमें स्वास्थ्य विभाग मदद करेगा. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिम्स निदेशक डाॅ आरके श्रीवास्तव से मुलाकात की. टीम के डाॅ यूसी सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरवीएसके) के […]
रांची : रिम्स के कार्डियेक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में अब छोटे बच्चों की हार्ट की सर्जरी की जायेगी. इसमें स्वास्थ्य विभाग मदद करेगा. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिम्स निदेशक डाॅ आरके श्रीवास्तव से मुलाकात की. टीम के डाॅ यूसी सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरवीएसके) के तहत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज में विभाग मदद करेगा.
इससे राज्य के हृदय रोग से पीड़ित छोटे बच्चों का इलाज रिम्स में ही संभव हो जायेगा. महानगर में परिजनों को इलाज के लिए नहीं लेना पड़ेगा. इधर, स्वास्थ्य विभाग से अनुमति मिलने के बाद रिम्स के सीटीवीएस विभाग ने एक बच्चे की सर्जरी की योजना बनायी है. शीघ्र ही बच्चे के हार्ट के आर्टरी की सर्जरी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement