23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बाइक सवार ने महिला से दिनदहाड़े छिन लिया चेन

सीसीटीवी फुटेज सिटी अजय दयाल फोल्डर मेें है बुधवार को गिरोह का सरगना मो सद्दाम को भेजा गया है जेलवरीय संवाददाता, रांची बरियातू के हरिहर सिंह रोड के डॉ भोंसले लेन स्थित पुष्प बिहार अपार्टमेंट के समाने विजन अपार्टमेंट की निवासी सीमा प्रसाद से बाइक सवार तीन अपराधियों ने गुरुवार को दिन के 2:20 से […]

सीसीटीवी फुटेज सिटी अजय दयाल फोल्डर मेें है

बुधवार को गिरोह का सरगना मो सद्दाम को भेजा गया है जेल
वरीय संवाददाता, रांची

बरियातू के हरिहर सिंह रोड के डॉ भोंसले लेन स्थित पुष्प बिहार अपार्टमेंट के समाने विजन अपार्टमेंट की निवासी सीमा प्रसाद से बाइक सवार तीन अपराधियों ने गुरुवार को दिन के 2:20 से 2: 30 के बीच चेन छिन लिया़ इस संबंध में सीमा प्रसाद ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बरियातू पुलिस को चेन छिनतई का सीसीटीवी फुटेज मिला है़ उसके आधर पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है़ गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चेन छिनतई गिरोह के सरगना मो सद्दाम को गिरफ्तार किया था,उसे बुधवार को प्रेस के सामने पेश किया गया था और उसके बाद जेल भेज दिया गया था़

जानकारी के मुताबिक सीमा प्रसाद हरिहर सिंह से मोरहाबादी की ओर निकलने वाले मेन रोड के बस स्टॉप से स्कूली बच्चे को रोड से लेकर घर जा रही थी़ अपराधियों ने गली में घुस कर घटना काे अंजाम दिया़ चेन छिन कर अपराधी मोरहाबादी की ओर भाग गये़ चेन छीनने के बाद महिला ने शोर भी मचाया़ लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी तेजी से फरार हो गये़ महिला सीमा प्रसाद ने तुंरत पुलिस को फोन किया़ बरियातू पुलिस ने पीसीआर को भेजा और घटना की पूरी जानकारी ली़ फुटेज के आधार पर पुलिस के अपराधियों के संबंध में कुछ सुराग भी मिले है़ं

पर्यटन स्थलों को लिंक करने के लिए 1070 करोड़ की सड़कें बनाने का फैसला

प्रमुख संवाददाता4रांची
कैबिनेट ने राज्य के पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए 1070 करोड़ रुपये की लागत से कुल 15 सड़कों के निर्माण का फैसला किया है. यह सड़कें अंतरराज्यीय सीमा को मिलाने के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित पर्यटन स्थलों को भी आपस में जोड़ेंगी. सड़कों की कुल लंबाई 296 किमी होगी. इसके साथ ही कैबिनेट ने अष्टलोहि कर्मकार जाति को राज्य के पिछड़े वर्गों की सूची में सोनार के साथ शामिल करने पर सहमति दी. साथ ही कुम्हार, कुंभकार को अत्यंत पिछड़े वर्गों की सूची में प्रजापति कुम्हार के साथ शामिल करने की भी स्वीकृति दी. अधिकतर कुंभकार जाति के लाेग जमशेदपुर के सरायकेला क्षेत्र के निवासी हैं. कैबिनेट ने विधायक योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए कर्णांकित राशि को अन्य योजनाओं में व्यय पर सहमति दी. अब संबंधित क्षेत्र में शौचालय का निर्माण 75 फीसदी से अधिक होने पर विधायक फंड में कर्णांकित राशि को अन्यत्र व्यय किया जा सकेगा. साथ ही कैबिनेट ने वर्ष 2018-19 में विधायक योजना के डीसी बिल लंबित रहने के बावजूद राशि की निकासी करने की अनुमति प्रदान की. कैबिनेट ने भू-अर्जन मामलों में जमीन की दर निर्धारित करने के लिए जिला स्तर पर समिति के गठन का फैसला किया. उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति भू-अर्जन मामलों में जमीन की वर्तमान दर तय करेगी.

इन सड़कों के निर्माण का हुआ फैसला :
– खूंटी और रांची जिला में अमरेश्वरधाम से तुपुदाना तक 36.326 किमी

– रामगढ़ जिला में चितरपुर से सांडी होकर रजरप्पा चार लेन रोड 10.139 किमी
– रामगढ़ में बड़कीपोना से कुल्ही 13.8 किमी

– सिमडेगा में जोराम से सारंगबेड़ा 8.10 किमी
-देवघर में पिछड़ीबाद से देवसंग मोड़ 16.07 किमी

-पलामू में ब्रहमोरिया मोड़ से रेहला 16.8 किमी
-कोडरमा में डोमचांच से फगुनी 21.5 किमी

-गिरिडीह में बलहारा से खोरदा 34.7 किमी व पटना से गांवा लिंक पथ 36.9 किमी
– गिरिडीह मेंझारी मोड़ से चिचाकी 14 किमी

-रामगढ़ में रजरप्पा मंदिर के पास दामोदर नदी पर पैदल पुल व भैरवी नदी पर उच्च स्तरीय पुल
-पलामू के सतबरवा से पांकी 11.6 किमी

– मनोहरपुर, चाइबासा में उंधन से धनपाली 10.8 किमी
– गढ़वा मेंबंशीधर मंदिर से गरदा 15.5 किमी

– देवघर मेंशहरजोरी मोड़ से कर्रौ 26.2
-लातेहार के बालूमाथ से उदयपुरा 36.9 किमी

कैबिनेट के अन्य फैसले
– पथ निर्माण के सेवानिवृत्त कनीय अभियंता रघुनंदन प्रसाद के विरुद्ध लंबित असमायोजित राशि 6.20 लाख रुपये के अपलेखन की मंजूरी

– राजधानी में नवनिर्मित रांची योग भवन के संचालन के लिए चार पदों के सृजन की स्वीकृति
– बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में आठ राजस्व ग्रामों को मिला कर गोमिया नगर परिषद के गठन की मंजूरी दी

– इ-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के जिला न्यायालयों व उच्च न्यायालय के लिए सृजित सिस्टम ऑफिसर के 23 पदों को अवधि विस्तार की स्वीकृति
– सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार राज्य के जिला भविष्य निधि कोषांगों में एकीकृत बिहार की अवधि में बोर्ड-निगमों से प्रतिनियुक्त पर आये 23 कर्मियों को जिला भविष्य निधि कोषांगों में योगदान की तिथि से सरकारी सेवा में समायोजित करने का फैसला. उनको पेंशन, सेवानिवृत्ति लाभ व एसीपी, एमसीपी का लाभ भी दिया जायेगा.

– जमशेदपुर में टाटा-आदित्यपुर में रेल ओवर ब्रिज निर्माण का टेंडर फाइनल करने के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा पूर्व में निर्गत संकल्प शिथिल करने की अनुमति
– पश्चिम सिंहभूम के हाट गम्हरिया, झींकपानी में 0.73 एकड़ भूमि 18.62 लाख के एवज में रेल मंत्रालय को हस्तांतरण पर सहमति

– झारखंड राज्य शहरी स्वच्छता नीति 2018 की स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें