करोड़पति बन गये बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ

रांची : विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ करोड़पति बन गये हैं. एक महीने में बाबा को 4.14 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ा. वहीं, दुमका जिला में स्थित बाबा बासुकीनाथ को 1.83 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ा. पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के सचिव ने श्रावण मास के खत्म होने के बाद बाबाधाम और बासुकीनाथ में चढ़ाये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 27, 2018 12:08 PM

रांची : विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ करोड़पति बन गये हैं. एक महीने में बाबा को 4.14 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ा. वहीं, दुमका जिला में स्थित बाबा बासुकीनाथ को 1.83 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ा. पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के सचिव ने श्रावण मास के खत्म होने के बाद बाबाधाम और बासुकीनाथ में चढ़ाये गये चढ़ावों की विस्तृत जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : IN PICS : 21 वैदिक पंडितों ने बाबानगरी में की भव्य शिवगंगा महाआरती, मंत्री और विधायक भी हुए शामिल

सचिव मनीष रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि देवघर में 24 अगस्त तक 37,06,840 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. बासुकीनाथ में इसी तारीख तक 26,19,412 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. इस दौरान बाबाधाम में श्रद्धालुओं ने 4.14 करोड़ का चढ़ावा चढ़ाया,तो बासुकीनाथ में बाबा के भक्तों के चढ़ावे से 1.83 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई. इतना ही नहीं, करोड़ों रुपये के अलावा भक्तों ने भारी मात्रा में सोनाऔर चांदी के सिक्के भी चढ़ाये.

Next Article

Exit mobile version