Advertisement
रांची : असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें
बकरीद को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को दिये कई निर्देश रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बकरीद के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने सारे उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी […]
बकरीद को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को दिये कई निर्देश
रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बकरीद के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने सारे उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने हाथ में कानून न लें. कानून का पालन कराना प्रशासन का काम है.
मुख्य सचिव ने शनिवार को प्रोजेक्ट भवन में आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने बकरीद पर विधि-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा भी की. मुख्य सचिव ने संवेदनशील ठिकानों पर खास नजर रखने का निर्देश दिया है.
खासकर गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, जमशेदपुर, रांची और धनबाद जिलों के प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सारे उपायों पर काम करें. उन्होंने सीमावर्ती इलाके में गोवंशीय पशुओं की तस्करी पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी. वहीं ड्रोन और सीसीटीवी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कहा है.
गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने बकरीद के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कंट्रोल रूम की व्यवस्था को पुख्ता करने का निर्देश दिया. डीजीपी डीके पांडेय ने प्रतिबंधित पशुओं से संबंधित कानून के संबंध में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. इस काम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों और चौकीदारों का सहयोग लेने के लिए कहा है.
उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की अफवाह फैले, तो समय रहते उस पर रोक लगायी जाये. साइबर थानों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि उन्हें जो 34 बिंदुअों पर चेक लिस्ट भेजी गयी है, उनका अनुपालन करें. समीक्षा बैठक में एडीजी आरके मल्लिक, एडीजी अनुराग गुप्ता और आइजी सुमन गुप्ता भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement