Advertisement
रांची : 31 अगस्त तक नामांकन एक सितंबर से होगी कक्षा
ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया सफल नहीं रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. राज्य के विश्वविद्यालयों में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग ने इस वर्ष चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू की थी, पर यह […]
ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया सफल नहीं
रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. राज्य के विश्वविद्यालयों में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग ने इस वर्ष चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू की थी, पर यह पूरी तरह सफल नहीं सकी. बीच में इस प्रक्रिया में बदलाव करना पड़ा.
एक सितंबर से कक्षा शुरू होगी. विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर व स्नातक विषयों में नामांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. नामांकन प्रक्रिया को लेकर कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को विवि के सभी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में सभी विभाग के अध्यक्ष को नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल द्वारा जारी लिस्ट की छायाप्रति दी गयी. विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि फर्स्ट लिस्ट में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया 13 अगस्त तक पूरी कर ली जाये. दूसरी लिस्ट 18 अगस्त को जारी होगी. 28 अगस्त तक दूसरी लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन होगा. इसके बाद सीट रिक्त रहने पर 31 अगस्त तक बची सीट पर नामांकन होगा.
इसके बाद एक सितंबर से कक्षा शुरू होगी. पीजी के अलावा स्नातक में भी नामांकन के लिए लिस्ट संबंधित कॉलेजों को भेज दी गयी है. स्नातक में प्रथम लिस्ट में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थी 13 अगस्त तक नामांकन ले सकेंगे. नामांकन के लिए दूसरी लिस्ट 18 अगस्त को जारी की जायेगी. सेकेंड लिस्ट में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थी 28 अगस्त तक नामांकन ले सकेंगे. इसके बाद भी अगर सीट रिक्त रह जाती है, तो 31 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. एक सितंबर से कक्षा शुरू होगी. सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अगर लिस्ट में कसी प्रकार की त्रुटि हो, तो उसे अपने स्तर से दूर कर लेंगे.
पेंडिंग रहे आवेदनवालों का भी नामांकन
विभागाध्यक्षों काे निर्देश दिया गया कि अगर किसी विद्यार्थी का तकनीकी कारण से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई हो, तो भी उनका नामांकन लें. इस तरह जिन विद्यार्थियों का आवेदन पेंडिंग रह गया हो, तो भी उसका नामांकन लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि काफी संख्या में विद्यार्थियों का आवेदन पेंडिंग रह गया है. अगर किसी विभाग में कुल नामांकन के बाद भी सीट रिक्त रह जाती है, आवेदन जमा नहीं करनेवाले विद्यार्थियों का भी नामांकन लिया जा सकता है. इसके लिए विभागाध्यक्ष को लिस्ट डीएसडब्ल्यू से सत्यापित करना हाेगा.
पूरा नहीं हो सका ऑनलाइन नामांकन
विवि में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी नहीं हो सकी. ऑनलाइन नामांकन के लिए चार बार आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ायी गयी. आवेदन जमा होने के बाद समय पर एडमिशन लिस्ट जारी नहीं हो सकी. बाद में नामांकन प्रक्रिया पूर्व की भांति करने का निर्णय लिया गया. विवि ने सभी विभागाध्यक्ष व कॉलेजों को जमा आवेदन व लिस्ट भेज कर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.
इन विषयों में सबसे अधिक आवेदन
पीजी में नामांकन के लिए इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र व वाणिज्य में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन जमा हुए हैं. बैठक में कुलपति ने कहा कि अगर आवश्यकता हुई, तो इन विषयों में नामांकन के लिए निर्धारित सीट की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement