8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बच्चों के कैरियर के चुनाव में मदद करें शिक्षक

रांची : डीपीएस, रांची में गुरुवार को सीबीएसइ सेंटर फॉर एक्सीलेंस के सौजन्य से दो दिवसीय क्षमता संवर्धन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्यों, उप प्राचार्यों, काउंसेलर एवं वरीय शिक्षकों के लिए कार्यशाला हुई. कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ आलोक गड़िया (एसोसिएट प्रोफेसर, एजुकेशन विभाग, बीएचयू) ने […]

रांची : डीपीएस, रांची में गुरुवार को सीबीएसइ सेंटर फॉर एक्सीलेंस के सौजन्य से दो दिवसीय क्षमता संवर्धन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्यों, उप प्राचार्यों, काउंसेलर एवं वरीय शिक्षकों के लिए कार्यशाला हुई.
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ आलोक गड़िया (एसोसिएट प्रोफेसर, एजुकेशन विभाग, बीएचयू) ने कहा कि सिर्फ पारंपरिक रूप से शिक्षित होने से उद्देश्य पूरा नहीं होगा. आज वैश्विक युग की आवश्यकता है शिक्षित होकर नियुक्त होना. इसलिए प्राचार्यों व शिक्षकों को बच्चों के रुचि व प्रतिभा के अनुसार ही कैरियर के चुनाव में उनकी मदद करनी चाहिए. डाॅ सोमू सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर एजुकेशन विभाग, बीएचयू) ने पीपीटी के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया.
प्राचार्य डाॅ राम सिंह ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य प्राचार्यों व शिक्षकों को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में नये-नये कैरियर विकल्पों के बारे में प्रशिक्षित करना है. जिससे विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा, क्षमता व रुचि के अनुसार सही व सटीक कैरियर चुनाव में मदद मिले. विद्यार्थियों का भविष्य सुखमय व सुरक्षित बन सके. कार्यशाला में 70 स्कूलों के प्राचार्य, उपप्राचार्य और शिक्षकों ने भाग लिया.
इस अवसर पर विभिन्न स्कूल के प्रतिनिधियों में नीता पांडेय, सावित्री देवी, गुलाम नबी खान, संदीप आर डे, एसएच सिंह, उर्मिला सिंह, सीमा चितलांगिया, किरण यादव, अजय कुमार चौधरी, गुरमीत कौर, समरजीत जाना, परमजीत कौर, उमाकांत बराल, सुनील कुमार सिंह, विभुदता मोहंती, संजय कुमार मल्लिक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें