रांची : श्री केडिया सभा के तत्वधान में ”श्री केड सती दादी मां मंगलपाठ” अभियान के अंतर्गत दिनांक 29 जुलाई दिन रविवार को दादी जी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम महाबीर चौक स्थित (प्यादा टोली) सरिता दिलीप केडिया के निवास स्थल में 3 से 6 बजे तक होगा. कार्यक्रम के दौरान दादी मां का भजन-कीर्तन होगा.
सावन मास के इस पावन अवसर पर दादी मां का सिंधारा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान दादी मां को झूले पर बैठाकर फूलों से उनका भवय श्रृंगार किया जाएगा. कार्यक्रम के संबंध में मीडिया प्रभारी मधू केडिया ने बताया कि सभा के अध्यक्ष मनोहर केडिया ने आग्रह किया है कि भक्त सपरिवार पहुंचे और मंगलपाठ का आनंद उठाएं.