Advertisement
रांची : संघ ने की शिक्षकों को जल्द प्रोन्नति देने की मांग
रांची : झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य में शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति जल्द देने की मांग की है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने कहा है कि राज्य के कई जिलों में शिक्षकों को अब तक प्रावधान के अनुरूप प्रोन्नति नहीं मिली है. झारखंड प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 में संशोधन […]
रांची : झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य में शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति जल्द देने की मांग की है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने कहा है कि राज्य के कई जिलों में शिक्षकों को अब तक प्रावधान के अनुरूप प्रोन्नति नहीं मिली है.
झारखंड प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 में संशोधन पर भी अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि संशोधन के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है. नियमावली में संशोधन नहीं होने से राज्य में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रभावित हो रही है
उन्होंने कहा है कि अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को भी नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन में प्रोन्नति का लाभ अब तक नहीं मिला है. इसके अलावा विभाग के निर्देश के बाद भी सामान्य शिक्षकों को भी सभी जिलों में प्रावधान के अनुरूप सभी ग्रेड में प्रोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है.
राज्य के मध्य विद्यालयों में 90 फीसदी से अधिक प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं. कई जिलों में एक भी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं हैं. शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण का मामला भी लंबित है. शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर भी नियमावली नहीं बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement