19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पूछताछ में उग्रवादी विनोद गंझू ने पुलिस को दिया बयान, कोयला कारोबारी व ट्रांसपोर्टरों से हर माह 1.65 करोड़ लेवी

II अमन तिवारी II रांची : तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के गिरफ्तार उग्रवादी विनोद गंझू ने पूछताछ में खुलासा किया है कि चतरा की अाम्रपाली और मगध परियोजना सहित आस-पास के इलाकों में कोयल कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों से उग्रवादी प्रतिमाह 1.65 करोड़ लेवी की वसूली करते हैं. उग्रवादी विनोद गंझू को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) […]

II अमन तिवारी II
रांची : तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के गिरफ्तार उग्रवादी विनोद गंझू ने पूछताछ में खुलासा किया है कि चतरा की अाम्रपाली और मगध परियोजना सहित आस-पास के इलाकों में कोयल कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों से उग्रवादी प्रतिमाह 1.65 करोड़ लेवी की वसूली करते हैं.
उग्रवादी विनोद गंझू को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने शुक्रवार रात होटल हॉट लिप्स से पकड़ा था. उसके साथ नौ अन्य लोग भी पकड़े गये थे, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
गिरफ्तारी के बाद सभी से कोतवाली थाने में पूछताछ की गयी थी. पूछताछ में विनोद गंझू ने बताया कि लेवी देनेवाले व्यवसायियों के काम में उग्रवादी रुकावट नहीं डालते हैं. जो लेवी देने से इनकार करते हैं, उनके खिलाफ टीपीसी के हथियारबंद उग्रवादी कार्रवाई करते हैं.
स्थानीय समिति से वसूली
विनोद गंझू ने पूछताछ में बताया है कि लेवी की वसूली स्थानीय समिति के जरिये होती है. वह खुद एक समिति से जुड़ा था. उसने यह भी बताया है कि वसूली गयी लेवी का हिस्सा किन-किन लोगों को जाता है. हालांकि मामला एनआइए का होने का कारण पुलिस ने विनोद गंझू के बयान को रिकॉर्ड में नहीं लाया है.
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी टीम ने सबसे पहले चतरा से मुनेश को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कांके रोड स्थित हॉट लिप्स बार एंड रेस्टोरेंट में शुक्रवार को विनोद गंझू की तलाश में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान एनआइए की टीम ने उसके साथ नौ लोगों को पकड़ा. सभी खा-पी रहे थे. पूछताछ के बाद सभी को कोतवाली थाना ले जाया गया था.
चतरा की अाम्रपाली और मगध परियोजना से होती है वसूली
एनआइए की गिरफ्त में कैसे आया विनोद गंझू
सूत्रों के अनुसार, एनआइए के अधिकारियों के पास विनोद गंझू की एक तस्वीर और मोबाइल नंबर पहले से थे. एनआइए को सूचना थी कि विनोद गंझू काले रंग की शर्ट पहने कांके रोड स्थित होटल हॉट लिप्स में है.
होटल में छापेमारी के दौरान एनआइए को कोई भी व्यक्ति काले रंग की शर्ट में नजर नहीं आया. तस्वीर पुरानी के होने के कारण भी पुलिस को विनोद गंझू को पहचानने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद एनआइए के अधिकारियों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, तो होटल में बैठे एक युवक का मोबाइल रिंग होने लगा. इसके बाद एनआइए ने विनोद गंझू और उसके साथ बैठे अन्य लोगों को पकड़ लिया.
जिन्हें पूछताछ के लिए लिया गया था हिरासत में
नाम पिता पता
विनोद कुमार गंझू स्व पूरण गंझू मासिलांग थाना टंडवा जिला चतरा
विनोद कुमार सत्यानंद भोक्ता बूटी मोड़ थाना खेलगांव जिला रांची
अंकित कुमार गुप्ता अर्जुन प्रसाद गुप्ता सदर थाना क्षेत्र जिला चतरा
प्रदीप गंझू बिरा गंझू मासिलांग थाना टंडवा जिला चतरा
मंशी गंझू जगदीश गंझू मासिलांग थाना टंडवा जिला चतरा
सुनील कुमार भोक्ता अमृत गंझू मासिलांग थाना टंडवा जिला चतरा
विकास राय सुरेंद्र राय बाजार टांड़ चौक थाना टंडवा जिला चतरा
राजकुमार भगत सतीश कुमार मासिलांग थाना टंडवा जिला चतरा
मुकेश कुमार हरि यादव गाड़िया थाना राजपुर जिला चतरा
कृष्णा भोक्ता राज कुमार भोक्ता थाना रजरप्पा जिला रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें