पिस्कानगड़ी : नगड़ी में एक सप्ताह से कायम दो गुटों में तनाव की स्थिति खत्म करने के लिए बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों की अगुवाई में सोमवार को सद्भावना मार्च निकाला गया. इसमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. मार्च नगड़ी चौक से शुरू होकर देवरी होते हुए कुंडला टोली तक गया. इस दौरान लोगों से क्षेत्र में अमन-चैन व सौहार्द्र बनाने की अपील की गयी. सामाजिक समरसता कायम रखने का आह्वान किया गया. इस सद्भावना मार्च मे तपेश्वर केसरी, शहीद अहमद, दिलरूबा हुसैन, केदार महतो, शशिभूषण भगत, चुड़ामनी महतो, प्रेमसागर महतो, एकबाल अंसारी, शीला देवी, बांदे उरांव, दौलत राम केसरी, डॉ साकिर अहमद, हाजी कुर्बान, हेमंत केसरी, हाजी इब्राहिम, केशव भगत,
चंद्रशेखर पाठक, हीरा चौधरी, इसहाक अंसारी, भोला अंसारी, कमलेश केसरी, दीपक केसरी, शकील अहमद, गिरिधारी गोप, बलराम साहू, राजकुमार केसरी, अब्दुल कुदूस, मो बारिक, द्वारिका महतो, अरविंद केसरी, मोहन केसरी, मोख्तार अंसारी, फिरोज अंसारी, कुर्बान अंसारी, सरफराज अंसारी, असलम अंसारी, हसन अंसारी, अफजल अंसारी, उमेश केसरी, सुहैल अहमद सहित अन्य शामिल थे.