9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में भर्ती मरीज कब क्या खायेंगे, यह डायटिशियन तय करेंगी, बदलेगा नियम

उपाधीक्षक तैयार कर रहे हैं नयी व्यवस्था, शीघ्र लागू होगी रांची : रिम्स में भर्ती मरीज क्या खायेंगे और क्या नहीं, यह अब वे नहीं बल्कि डायटिशियन तैयार करेंगी. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि डायटिशियन मरीजों के पास जाकर उनकी बीमारी व डाॅक्टर द्वारा दिये गये सलाह के हिसाब से डायट […]

उपाधीक्षक तैयार कर रहे हैं नयी व्यवस्था, शीघ्र लागू होगी

रांची : रिम्स में भर्ती मरीज क्या खायेंगे और क्या नहीं, यह अब वे नहीं बल्कि डायटिशियन तैयार करेंगी. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि डायटिशियन मरीजों के पास जाकर उनकी बीमारी व डाॅक्टर द्वारा दिये गये सलाह के हिसाब से डायट तय करेंगी. इसके बाद ही उनके द्वारा तैयार किये गये डायट के हिसाब से किचेन में खाना तैयार होगा. वर्तमान में रिम्स में भर्ती मरीजों के लिए नर्स द्वारा तैयार डायट के हिसाब से किचेन में खाना तैयार किया जाता है.
डायटिशियन मरीजों के पास नहीं जाती हैं. ऐसे में कई बार मरीजों को गलत खाना परोस दिया जाता है, जिससे उनको परेशानी होती है. मालूम हो कि इससे पहले मरीजों को खाना कैसा दिया जा रहा है उसका सैंपल उपाधीक्षक के पास आता था. ऐसे में यह होता था कि किचेन द्वारा उपाधीक्षक को दिखाने के लिए बढ़िया व सजाकर थाली भेजी जाती है. लेकिन रिम्स प्रबंधन के निर्णय के बाद उपाधीक्षक ने डायट के सैंपल को भेजने से मना करा दिया है. अब वे सीधे वार्ड में जाकर डायट का निरीक्षण कर रहे हैं.
राेटी मशीन खराब, चावल खा रहे हैं मरीज : इधर, किचेन में रोटी बनाने के लिए दो मशीन है, जिसमें से एक खराब हो गयी है. इस कारण मरीजों को रात में रोटी की जगह चावल दिया जा रहा है. मरीजों को रात में चावल देने का मामला तब सामने आया जब उपाधीक्षक रात को किचेन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने किचेन के कर्मचारियों से पूछा कि मेनू के हिसाब से रोटी क्यों नहीं दी जा रही है, तो पता चला कि रोटी मशीन खराब है. इसकी सूचना डायटिशियन को दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि कौन सी मशीन खराब है और मेनू में क्या बदलाव हुआ है इसकी जानकारी उन्हें दी जाये.
डायटिशियन को मरीज से मिल कर उसकी बीमारी के हिसाब से डायट तय करना चाहिए, लेकिन नर्स ही यह काम कर रही है. अब डायटिशियन को मरीज के पास जाकर डायट तय करना होगा.
डॉ संजय कुमार, उपाधीक्षक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें