रांची : भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि नौ जून को है़ सर्कुलर रोड स्थित पुराने जेल में वह जिस कमरे में रहते थे, उसकी स्थिति जर्जर है, जबकि इस जेल को 16 नवंबर 2005 को ही होटवार स्थित नये जेल में शिफ्ट कर दिया गया था़ 13 साल में जिस कमरे बिरसा मुंडा बंद थे, उसकी स्थिति जस की तस है़ रख-रखाव के अभाव में कारागार के उस कमरे मेें पूरा पानी जमा हुआ है़ कमरे की स्थिति ऐसी है कि उसमें पेड़ की जड़ जमने लगी हैं.
कमरे की वर्षों से सफाई नहीं हुई है़ नौ जून को उनकी पुण्यतिथि होने की वजह से कुछ संस्था के लोग वहां पहुंचे थे, उन लोगों ने कमरे में झाड़ू लगाया. हालांकि अभी भी उस कमरे में लगी मूर्ति धूल से भरी हुई है़ मूर्ति भी बिरसा मुंडा जेल मैदान बचाओ समिति द्वारा लगायी गयी है़ समिति द्वारा दीवार पर कुछ चित्रकारी भी की गयी है़ अब पुराने जेल के रख-रखाव का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को दिया गया है़ पूरे जेल की हालत काफी दयनीय है़
हालांकि पुराने किले के खंडहर की तरह होने के कारण उस परिसर को फिल्म निर्माता फिल्म की अच्छा लोकेशन मान कर शूटिंग करते हैं. वर्तमान में भी वहां नागपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है़ यहां आये संस्था के सदस्यों ने कहा कि इस जगह को सरकार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करती, तो कमाई भी होती और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी रहता़