सोनाहातू: राहे प्रखंड के मांझीडीह गांव में ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत के बाद गुरुवार को सोनाहातू इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया. मजदूर की मौत के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद होकर सड़क पर उतर आये और रोड जाम कर दिया.
सूचना मिलने पर जब राहे पुलिस और बीडीओ घटनास्थल पर जाम हटाने गये, तो ग्रामीणों ने पुलिस और बीडीओ को खदेड़-खदेड़ कर पीटा.
इस घटना की सूचना मिलते ही बुंडू डीएसपी सदल-बल वहां पहुंचे और स्थिति को संभाला. काफी समझाने के बाद दिन के एक बजे जाम हटाया जा सका. घटना के बाद पूरे इलाके में अराजकता का माहौल रहा.