Advertisement
स्वास्थ्य व पेयजल की व्यवस्था सेना को सौंपी जाये : झामुमो
रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्यपाल को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं समेत नागरिक सुविधाएं ध्वस्त हो गयी हैं. ऐसे में जिम्मेदारी तय करते हुए स्वास्थ्य मंत्री, पेयजल मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, पेयजल सचिव, स्वास्थ्य निदेशक, रिम्स निदेशक व अधीक्षक, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त को अविलंब पद […]
रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्यपाल को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं समेत नागरिक सुविधाएं ध्वस्त हो गयी हैं.
ऐसे में जिम्मेदारी तय करते हुए स्वास्थ्य मंत्री, पेयजल मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, पेयजल सचिव, स्वास्थ्य निदेशक, रिम्स निदेशक व अधीक्षक, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त को अविलंब पद से बर्खास्त किया जाये एवं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. साथ ही स्वास्थ्य व पेयजल की व्यवस्था को नियमित एवं अनुशासित करने के लिए संपूर्ण व्यवस्था के सेना के हवाले किया जाये, ताकि व्यवस्था पुनर्जीवित हो सके. पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य के लोग भीषण गर्मी एवं सुखाड़ के साथ-साथ आंधी तूफान वज्रपात जैसे प्राकृतिक आपदाओं के काल से गुजर रहे हैं.बिजली, पानी व प्रशासनिक नियंत्रण के अभाव में पिछले 10 दिनों से राज्य में प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement