9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में वज्रपात से 12 की मौत, 28 झुलसे, रांची के बड़े इलाके में 30 घंटे से बिजली ठप, मचा हाहाकार

रांची : सूबे के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात (ठनका) से 12 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 28 लोग झुलस गये. चतरा के लावालौंग प्रखंड के कोलकोले पंचायत के हरहद टोला दीपूटांड़ गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. रांची के सिकिदरी के सोसो गांव में ठनका से मुनेश मुंडा […]

रांची : सूबे के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात (ठनका) से 12 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 28 लोग झुलस गये. चतरा के लावालौंग प्रखंड के कोलकोले पंचायत के हरहद टोला दीपूटांड़ गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. रांची के सिकिदरी के सोसो गांव में ठनका से मुनेश मुंडा की मौत हो गयी. बहन रुक्मिणी झुलस गयी है. नामकुम के लाली पंचायत के कोईनार टोली गांव में बच्चे की मौत हो गयी.
रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा गांव में महिला और सांडी गांव में युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. पलामू के हरिहरगंज में एक की मौत हो गयी. हजारीबाग जिले के गिद्दी प्रखंड के होसिर गांव में महिला की मौत हो गयी, जबकि दो महिला झुलस गयी. लोहरदगा के मुरकी गांव में एक की मौत हो गयी.
बोकारो के पेटरवार के मैनीटुंगरी में युवक की मौत हो गयी. चौपारण में तीन, बेड़ो में एक, मांडर के बढ़ैया गांव में तीन, खूंटी के सालेहातू गांव में छह लोग व दतिया गांव में एक झुलस गये. मुरहू के सिरका पसराबेड़ा गांव में भी आयोजित समारोह में शामिल छह लोग वज्रपात की चपेट में आ गये. सभी की स्थिति खतरे सेबाहर है.
लावालौंग : परिवार के सदस्य एक जगह बैठे थे, तभी ठनका गिरा
चतरा के लावालौंग प्रखंड के हरहद टोला दीपूटांड गांव में रविवार की देर शाम वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों में फूलदेव गंझू (18), पनवा कुमारी (14) व रमन गंझू (14) शामिल हैं. मृतक फूलदेव की पत्नी बिंदिया देवी, मां पुंदिया देवी, सरहुल गंझू , महेश गंझू की एक वर्षीय पुत्री रुक्मिणी कुमारी झुलस गयी हैं. घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य एक जगह बैठ कर बातचीत कर रहे थे, तभी घर पर ठनका गिरा. बीडीओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिये जायेंगे.
मवेशी चरा कर घर लौट रही थी, इसी दौरान ठनका गिरा
रामगढ़ : जिले के चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा गांव में वज्रपात से सुनीता देवी (30 वर्ष) की मौत हो गयी़ वह मवेशी चरा कर घर लौट रही थी. इसी दौरान ठनका गिरा, जिसकी चपेट में वह आ गयी. अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी़ वहीं सांडी गांव में टिंकू करमाली (27 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि रवि करमाली गंभीर रूप से झुलस गया. गोला प्रखंड के कुम्हरदगा गांव में द्रौपदी देवी गंभीर रूप से झुलस गयी.
हजारीबाग : चौपारण में ठनका गिरने से तीन लोग झुलस गये.
हरिहरगंज : डेमा गांव के सिद्दि राम की मौत हो गयी.
बेड़ो : चचकोपी गांव की इशरत प्रवीण झुलस गयी.
हजारीबाग : गिद्दी के होसिर गांव में उर्मिला देवी की मौत हो गयी. जबकि राधा देवी और सीमा देवी झुलस गयी.
नामकुम : लाली पंचायत के कोईनार टोली गांव में विशाल महतो (12) की मौत हो गयी.
मांडर : बढ़ैया गांव की जतरी उराइन व उसकी बेटी एनिमा उराइन, गोतनी सोनाली उराइन झुलस गयी.
बोकारो : पेटरवार के मैनीटुंगरी में मन्नू यादव की मौत हो गयी.
लोहरदगा : मुरकी गांव के सोमरा उरांव की मौत हो गयी.
खूंटी: मंगनी समारोह में ठनका गिरा

तीन लोग झुलस गये

खूंटी के सालेहातू गांव में मंगनी समारोह में ठनका गिरने से मंगू मुंडा, बैजनाथ मुंडा, रघु मुंडा व अन्य तीन लोग झुलस गये. दतिया गांव के कार्तिक सिंह मुंडा भी झुलस गया. मुरहू के सिरका पसराबेड़ा गांव में भी एक समारोह में शामिल लोग वज्रपात की चपेट में आ गये. इनमें हरि मुंडा, मनिका बोदा, नाजिर पूर्ति, अनिल पूर्ति, अंजलि मुंडू व मनसिंह मुंडा झुलस गये. चिकित्सकों के अनुसार, सभी की स्थिति खतरे से बाहर है
कहां कितनी मौतें
चतरा 03
रांची 02
रामगढ़ 02
पलामू 01
लातेहार 01
हजारीबाग 01
लोहरदगा 01
बोकारो 01
कहां कितने झुलसे
खूंटी 13
चतरा 04
रांची 01
रामगढ़ 01
हजारीबाग 02
चौपारण 03
बेड़ो 01
मांडर 03

दूसरे दिन भी आंधी व बारिश, मरम्मत करने में बिजली विभाग के छूटे पसीने, पर पूरा नहीं हुआ काम
सोमवार को लगातार दूसरे दिन राज्य के कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश ने कहर बरपाया. इससे पूरे झारखंड की बिजली व्यवस्था धराशायी हो गयी. राजधानी रांची के बड़े इलाकों में 30 घंटे तक बिजली नहीं रही. इस कारण सोमवार को पूरे शहर में जलापूर्ति नहीं हो सकी है. ओरमांझी-कांके विद्युत लाइन रविवार रात से ही क्षतिग्रस्त है. इससे ओरमांझी, बूटी मोड़, रुक्का, कांके व कांके रोड के कुछ इलाके, बरियातू, कोकर में सोमवार को दिन भर बिजली कटी रही. बूटी मोड़ सहित बड़े इलाके में सोमवार रात को भी बिजली बहाल नहीं हो सकी.
रिम्स परिसर में 33 हजार वोल्ट का तार गिरा
हटिया-कांके लाइन में 28 घंटे बाद इंश्यूलेटर और ब्रैकेट ठीक किये किये जा सके. रिम्स परिसर में 33 हजार वोल्ट का तार गिर जाने से आरएमसीएच सब स्टेशन से सोमवार शाम तक बिजली बंद रही. बूटी जलागार से रिम्स को पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी. पानी नहीं रहने से विभिन्न यूनिटों के पूर्व से तय 30 ऑपरेशन टालने पड़े. डॉक्टर्स कॉलोनी, जयप्रकाश नगर सहित अन्य इलाके में सोमवार शाम तक बिजली कटी रही. बिजली विभाग का दावा है कि रविवार रात को आंधी-बारिश के बाद आयी खराबी 95% दूर कर ली गयी है़ पर इन इलाकों में सोमवार रात तक जब भी बारिश व थंडरिंग होती, बिजली काट दी जा रही थी.
दुर्भाग्य : बड़े इलाकों में दूर कर ली गयी खराबी, पर जब भी बारिश और थंडरिंग हो रही है, काट दी जा रही है बिजली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें