Advertisement
लोहरदगा झामुमो जिलाध्यक्ष पर मारपीट व छेड़छाड़ का मामला दर्ज
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक युवक पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना गुरुवार की है. हरमू मुक्ति धाम के पास महिला के साथ मारपीट की घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती और युवक को लेकर […]
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक युवक पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना गुरुवार की है. हरमू मुक्ति धाम के पास महिला के साथ मारपीट की घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती और युवक को लेकर थाने आ गयी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. युवक का नाम संद्दाम अंसारी बताया जाता है. वह लोहरदगा का झामुमो जिलाध्यक्ष है. युवक के अनुसार, उक्त महिला से गलत नंबर पर बातचीत हुई थी. इसी क्रम में रांची आकर उससे चार बार मिला भी हूं. गुरुवार को भी उससे मिला. दुबारा मिलने की बात पर वह हंगामा करने लगी.
जबर्दस्ती गाड़ी में बैठाने पर हुआ हंगामा
आरोप लगाने वाली महिला सुखदेनगर थाना क्षेत्र में चार माह से किराये के मकान में रह रही है. वह मूल रूप से चान्हो की रहनेवाली है. महिला के अनुसार, युवक की बहन से जान-पहचान के कारण उससे दोस्ती हुई थी.महिला की शादी सात साल पूर्व हो चुकी है. चार साल का एक बच्चा भी है. महिला का आरोप है कि गुरुवार को युवक ने फोन कर बुलाया और जबर्दस्ती गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement