नव दंपती को गृहस्थ जीवन चलाने के लिए आवश्यक वस्तुएं दी गयीं
Advertisement
संंग-संग चलने का वादा कर विवाह के बंधन में बंध गये 11 जोड़े
नव दंपती को गृहस्थ जीवन चलाने के लिए आवश्यक वस्तुएं दी गयीं रांची : मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा एवं समन्वय मंच विश्व हिन्दू परिषद रांची की ओर से सोमवार को दिव्यांग व वंचित समाज की 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया़ मारवाड़ी भवन हरमू रोड में आयोजन हुआ. सुबह से […]
रांची : मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा एवं समन्वय मंच विश्व हिन्दू परिषद रांची की ओर से सोमवार को दिव्यांग व वंचित समाज की 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया़ मारवाड़ी भवन हरमू रोड में आयोजन हुआ. सुबह से ही प्रांगण मंत्रोच्चारण से गूंज रहा था़ मारवाड़ी महिला मंच की सदस्याएं कन्याओं को अपनी बेटी की तरह सजा संवार रही थीं. प्रत्येक नव दंपती को मंच की ओर से गृहस्थ जीवन चलाने के लिए फर्नीचर, बर्तन आदि दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ-साथ एक माह का राशन सहयोग के तौर पर दिया गया़ विवाह गायत्री परिवार द्वारा वैदिक रीति-रिवाजों के साथ यज्ञ की पवित्र अग्नि को साक्षी मान संपन्न हुआ़
हर रस्म के बारे में विस्तार से बताया गया : हरिद्वार से पधारे आचार्य प्रमोद कुमार, आचार्य रणवीर कुमार एवं आचार्य रामा आश्रय सिंह ने विवाह संपन्न कराया. उन्होंने वर-वधू को कहा कि ये मौका आपको बहुत ही सौभाग्य से प्राप्त हुआ है़ एक शादी में एक ही परिवार के लोग शरीक होते हैं, पर आपकी शादी में ग्यारह परिवार के साथ-साथ पूरा समाज साक्षी बन रहा है़ अचार्यों ने वर-वधू को शादी व रस्मों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि वर माला की रस्म इसलिए अदा की जाती है, ताकि आप ताउम्र माला बन कर एक दूसरे के गले में रहें. वहीं उन्होंने हल्दी की रश्म के बारे में बताया कि कन्या को हल्दी इसलिए लगायी जाती है,
ताकि गृहस्थ धर्म के लिए ईश्वर हाथ को मजबूती प्रदान करें. आर्चायों ने वर-वधू को दांपत्य जीवन के नौ प्रतिज्ञाओं के बारे में भी बताया़ वर-वधू काे सात फेरों का वचन दिलाया़ मंच की ग्यारह महिलाओं ने अलग-अलग ग्यारह वधुओं का कन्यादान किया़ कन्यादान होते ही मंच पर वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा है़ लोगों ने वर-वधू को अपनी ओर से उपहार और लिफाफे भेंट किये.
ये जोड़े बंधे शादी के बंधन में
सीमा कुमारी संग जतन करमाली शांति मिंज संग संदीप लकड़ा तेतरी पूनम लकड़ा संग बंधन लकड़ा
रानी कुमारी संग बासु लकड़ा
गुड्डी एक्का तेतरी संग रंजीत उरांव हीरामती कुमारी संग हरिओम लखीमपुर
मान्ती कच्छप संग बिरसा लकड़ा संगीता कुमारी संग मनोज महतो
करमी धान संग चंपा कच्छप
बसंती उरांव संग रोशन उरांव मन्हा अन्नू कुमारी संग जितेंद्र उरांव
वैदिक रीति-रिवाजों के साथ यज्ञ की पवित्र अग्नि को साक्षी मान संपन्न हुआ विवाह
मंच के पदाधिकारियों व नव दंपती ने क्या कहा
इन्होंने किया कन्यादान
रेखा अग्रवाल, नैना मोर, मीरा अडुकिया,अरुणा भगानिया, सीमा मोदी, किरण मोदी, उमा नारसरिया, मंजू मुरारका, उषा परसुरामपुरिया, शशि गाड़ोदिया और उर्मिला सिंह़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement